Tuesday, May 20, 2025
spot_img
HomeMarqueeअनारम्भ परियोजनाओं का कार्य तत्काल शुरू करें कार्यदायी संस्था : डीएम

अनारम्भ परियोजनाओं का कार्य तत्काल शुरू करें कार्यदायी संस्था : डीएम

अवधनामा संवाददाता

आनगोईंग परियोजनाओं को तत्काल पूर्ण कराकर उपयोग में लाये प्रशासकीय विभाग

बहराइच। निर्माण कार्यो की समीक्षा हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान कार्यदायी संस्थावार निर्माण कार्या के प्रगति की समीक्षा बैठक करते हुए जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने निर्देश दिया कि बैठक में अनुपस्थित रहने वाले कार्यदायी संस्थाओं की अलग से बैठक आयोजित की जाय। उन्होंने जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को निर्देश दिया कि कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल के कार्यो की गुणवत्ता एवं मानक की तकनीकी टीम से जांच कराये। कार्यदायी संस्था यूपी सीडको की पर्यटन विकास, माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा व अन्य विभागों के निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को स्पष्ट निर्देश दिया कि अनारम्भ कार्यो को प्रत्येक दशा में 15 दिवस में शुरू करा दे अन्यथा की दशा में कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
कार्यदायी संस्था सी एण्ड डीएस के कार्यो के प्रगति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी व कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया कि राजकीय बालिका इण्टर कालेज काजीपुरा के अवशेष कार्य को तत्काल पूर्ण कराकर विद्यालय को उपयोग में लाया जाय। इसी प्रकार नगर पालिका परिषद बहराइच अन्तर्गत निर्माणधीन सालिड बेस्ड मैनेजमेण्ट प्लाण्ट का कार्य वर्षा काल से पूर्व तैयार कराना सुनिश्चित करें। सिचाई विभाग के बाढ़ से कटानरोधी कार्यो की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि सभी कार्यो को वर्षा काल से पूर्व पूर्ण कर लिया जाय। साथ ही परियोजनावार अधिकारियों को नामित कर स्थलीय निरीक्षण कराये जाने के अर्थ एवं संख्याधिकारी डॉ अर्चना सिंह को निर्देश भी दिये गये।
इसके अलावा राजकीय निर्माण निगम, फैक्सफेड, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, सीएल एण्ड डीएस सहित अन्य कार्यदायी संस्थाओं के कार्यो के प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये गये कि आनगोईंग कार्यो को समय से पूरा कर प्रशासकीय विभाग को हस्तगत कराना सुनिश्चित करें ताकि परियोजनाओं को जन उपयोग में लाया जा सके। जिलाधिकारी द्वारा प्रशासकीय विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि सम्बन्धित कार्यदायी संस्था से बेहतर तालमेल व समन्वय के साथ निर्माण कार्यो की समय-समय पर स्थलीय निरीक्षण कर परियोजनाओं को समय से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। जिन कार्यदायी संस्थाओं का परियोजनाओं के निर्माण कार्य की प्रगति संतोषजनक नहीं है ऐसे कार्यदायी संस्थाओं के सम्बंध में समय-समय पर कार्य की प्रगति से विभाग को भी अवगत कराते रहे। इस अवसर पर प्रभारी सीडीओ/जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, सीएमओ डॉ एस.के. सिंह, सीवीओ डॉ राजेन्द्र प्रसाद, जिला कृषि अधिकारी सतीष कुमार पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षक जे.पी. सिंह, बीएसए अव्यक्तराम तिवारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर गुप्ता, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्रा, अधि. अभि. ड्रेनेज खण्ड शोभित कुशवाहा व अन्य सम्बन्धित अधिकारी तथा कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular