शिक्षाविद डॉ. कल्बे सिब्तेन नूरी और चेयरमैन वफ़ा अब्बास ने मेधावी छात्रों को किया सम्मानित
लखनऊ, 21 मई 2025 (बुधवार) — शिक्षा और प्रतिभा के सम्मान का एक प्रेरणादायक आयोजन आज लखनऊ में अम्बर फाउंडेशन द्वारा आयोजित “Excellence Recognition Ceremony” के रूप में सम्पन्न हुआ। इस समारोह में कक्षा 10वीं और 12वीं (UP बोर्ड, CBSE, ICSE) के उन छात्रों को सम्मानित किया गया जिन्होंने 80% या उससे अधिक अंक प्राप्त कर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम की प्रेरणा ** रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह** से प्राप्त हुई, जिनका सदैव यह प्रयास रहा है कि युवाओं को शिक्षा और राष्ट्रनिर्माण की दिशा में प्रेरित किया जाए।
हालाँकि, पूर्व DGP ** विजय कुमार** अपनी अत्यधिक व्यस्तताओं के कारण कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके, परंतु उन्होंने आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित कीं और छात्रों की सफलता पर बधाई दी।
इस अवसर पर पद्म भूषण मौलाना डॉ. कल्बे सादिक साहब के सुपुत्र, शिक्षाविद और समाजसेवी डॉ. कल्बे सिब्तेन नूरी ने विशेष वक्ता के रूप में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि “विद्या वही सार्थक है जो इंसान को बेहतर इंसान बनाए और समाज को नई दिशा दे।”
अम्बर फाउंडेशन के चेयरमैन वफ़ा अब्बास ने समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा: “यह कार्यक्रम केवल एक सम्मान समारोह नहीं, बल्कि एक आंदोलन है — शिक्षा को सबसे बड़ा सम्मान देने का।”
इस अवसर पर पूर्व राज्यपाल सिब्ते रज़ी साहब के विश्वासपात्र और सहयोगी श्री मजहर अब्बास रिजवी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा:
“यह समारोह केवल इन छात्रों का नहीं, बल्कि पूरे समाज का सम्मान है। आज इन बच्चों की मेहनत और उनके माता-पिता के त्याग को मंच मिला है। मैं अम्बर फाउंडेशन और चेयरमैन वफ़ा अब्बास साहब को सलाम पेश करता हूँ कि उन्होंने इस दौर में जब सिलेब्रिटी संस्कृति हावी है, तब शिक्षा को महिमा मंडित करने का बीड़ा उठाया है। यही बच्चे कल देश का भविष्य तय करेंगे और हम सबका फ़र्ज़ है कि उन्हें हर मुमकिन सहयोग और मार्गदर्शन दें।”
अंजुमन वज़ीफाए सादात के सेक्रेट्री श्री जमानत अली, प्रमुख समाजसेवी अली आगा, सोशल रिफॉर्मर समीना खान, और प्रचंड प्रयास संस्था की डायरेक्टर रिम्पी सिंह की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की सामाजिक सार्थकता को और प्रखर बना दिया।
इस मौके पर बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर तथा अभिभावकों को मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया, जिससे एक सकारात्मक सामाजिक संदेश भी गया कि विद्यार्थी की सफलता में उसके माता-पिता की मेहनत और योगदान को भी उतना ही महत्व मिलना चाहिए।
कार्यक्रम का कुशल संचालन शाजिया हसन ने किया।
अम्बर फाउंडेशन की यह पहल शिक्षा, मेहनत और संस्कारों को आगे बढ़ाने की दिशा में एक सराहनीय कदम साबित हुई, जो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देता रहेगा।