अवधनामा संवाददाता
आग में आबकारी विभाग के निष्प्रयोज्य सामग्री भी खाक
सहारनपुर।(Saharanpur) नगर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत आबकारी विभाग के गोदाम के समीप खाली पड़े प्लाट में कबाड़ में अचानक आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गयी, जिसमें गोदाम में रखा कुछ सामान भी जलकर राख हो गया। सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग के दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और दमकल की दो गाड़ियों से लगभग दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक काफी नुक्सान हो चुका है तथा कोई जनहानि न होने पर लोगों ने राहत की सांस ली।
नगर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत नवाबगंज चैक स्थित आबकारी विभाग के गोदाम के समीप आज दोपहर के समय खाली पड़े प्लाट के कूड़े में अचानक आग लग गयी, जिससे पूरे क्षेत्र मे अफरा-तफरी मच गयी। सूचना मिलने पर आबकारी अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की बाबत जानकारी ली। इसी बीच अग्निशमन विभाग को भी घटना की जानकारी दी गयी। सूचना मिलते ही अग्निशमन अधिकारी तेजवीर सिंह दमकल कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया। लगभग दो घंटे की भारी मशक्कत के पश्चात दो दमकल गाड़ियांे के माध्यम से आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान काफी सामान जलकर नष्ट हो गया। अग्निशमन विभाग के अधिकारी तेजवीर सिंह ने बताया कि आबकारी विभाग के गोदाम के पीछे एक खाली प्लाट है, जहां पर कूड़ा आदि पड़ा रहता है और कुछ निष्प्रयोज्य सामान आबकारी विभाग भी पड़ा रहता है, जिसमें अचानक आज आग लग गयी। आग काफी तेजी से फैल गयी, जिस पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मियों को भारी मशक्कत करनी पड़ी। लेकिन आग पर पूर्णतः काबू पा लिया और हादसे में कोई जनहानि नहीं हुयी। अग्निकांड में हुए नुक्सान के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस संबंध मंे आबकारी अधिकारी ही स्थिति स्पष्ट करेंगे। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं लग सका है। विभाग के अधिकारी भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पा रहे है। इससे पूर्व भी आबकारी विभाग के गोदाम में आग लग चुकी है। जो अपने आप में चर्चा का विषय बना हुआ है।