पूर्व  सैनिकों ने ईसीएच स्वास्थ योजना की विफलता पर जताया दुःख

0
71

 

प्रयागराज : पूर्व सैनिकों की बैठक में चर्चा कर ईसीएचएस स्वास्थ्य योजना की विफलताओं व  नए-नए जटिल नियमों से परेशान पूर्व सैनिकों ने कहा स्वास्थ्य सुविधा के लिए  एक मुश्त हजारों रुपए का कंट्रीब्यूशन लेना बंद हो पूर्व की भांति मिलिट्री अस्पताल में निशुल्क चिकित्सा सुविधा मिले व प्रतिमाह रुपया 1,000 मासिक मेडिकल भत्ता जो मिल रहा था उसे बढ़ाकर ₹ 3000 किया जाए की हुई मांग व ईसीएचएस से सी (कंट्रीब्यूशन) शब्द हटाया जाए बने एमएच का हिस्सा

वीर सेनानी पूर्व सैनिक कल्याण समिति प्रयागराज के कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व सूबेदार कारगिल युद्ध विजेता ईश्वर चंद्र तिवारी के आवास कालिंदीपुरम प्रयागराज में  बैठक  हुई जिसकी अध्यक्षता ईश्वर चंद तिवारी  व संचालन श्याम सुंदर सिंह पटेल ने किया बैठक में यह चर्चा  हुई  कि ईसीएचएस स्वास्थ्य योजना की कमियों,विफलताओं ,कंट्रीब्यूशन (पैसा वसूली )तथा दिनों दिन हो रही सुविधाओं के जटिल नियमों की सख्ती से पूर्व सैनिक बहुत परेशान है  व पूर्व सैनिकों ने कहा कि स्वास्थ्य योजना पूरी तरह से फेल है व पैसा वसूली का विभाग बन गया जो पूर्व सैनिकों से कई हजार रुपए कंट्रीब्यूशन जमा कराया जाता है तथा आए दिन स्मार्ट कार्ड का बदलाव कर नया बनाने के लिए पूर्व सैनिकों से सैकड़ों रुपए  लिया जाता है जो पूरे देश के पूर्व सैनिकों का मिलायें तो करोड़ों रुपए का लाभ ईसीएचएस लेता है यह धंधा बंद होना चाहिए पूर्व सैनिक देश सेवा किया है आज गौरवशाली नागरिक है उससे स्वास्थ्य सुविधा के लिए पैसा वसूलना अवैध व अधर्म  है जबकि पहले मिलिट्री हॉस्पिटल में निशुल्क सुविधा दी जाती थी साथ में प्रति माह ₹ 1000 मेडिकल भत्ता दिया जाता था अब उसे बंद कर एक मुस्त पैसा लेकर इलाज दिया जाता है  जो पूर्व सैनिकों के साथ अन्याय व नाइंसाफी है इस पर केंद्र सरकार गंभीरता से विचार कर ध्यान दे व पूर्व सैनिकों से स्वास्थ्य सुविधा के लिए कंट्रीब्यूशन बंद हो बल्कि निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा पूर्व की भांति मुहैया कराया जाए तथा मेडिकल एलाउंस ₹1000 के स्थान पर ₹3000 प्रति माह किया जाए की सभी पूर्व सैनिकों ने मांग रखी जिस पर समिति के संरक्षक श्याम सुंदर सिंह पटेल ने कहा यह मुद्दा माननीय रक्षा मंत्री को ज्ञापन के माध्यम से भेजा गया है जिस पर विभाग से रिपोर्ट मांगी गई है जिसका पत्र समिति के पास आया है इसलिए कुछ इंतजार कर लेते हैं नहीं तो पुनः ज्ञापन दिया जाएगा जरूरत पड़ी तो धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा तब जाकर चर्चाएं बंद हुईं बैठक में शामिल प्रमुख लोगों में पूर्व सूबेदार कारगिल युद्ध विजेता श्याम सुंदर सिंह पटेल, आईसी तिवारी ,लल्लन मिश्रा, पुरुषोत्तम पांडे, सत्यपाल श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार ,कौशलेंद्र सिंह ,मुकेश मिश्रा, नरोत्तम त्रिपाठी, राम किशोरी देवी ,लक्ष्मी देवी ,अमित कुमार, डॉ पंकज कुमार तिवारी, नेहा तिवारी, वंदना तिवारी, यश तिवारी, नव्या तिवारी आदि सैकड़ों लोग शामिल रहे अंत में सभी धन्यवाद ज्ञापन श्याम सुंदर सिंह पटेल ने किया व बैठक का समापन हुआ

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here