पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन ने किया वीर नारियों का सम्मान

0
15

उरई (जालौन)।पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन ब्लॉक कुठोंद के स्थापना दिवस के अवसर पर वीर नारी सम्मान समारोह मान सिंह चौहान के संचालन में जय दुर्गे रिसोर्ट मिहौना रोड  कुठौंद में आयोजित किया गया। संघ के अध्यक्ष कैप्टन रामकुमार ने सभी आए हुए अतिथियों का सम्मान और संबोधन किया।  संघ के पदाधिकारी  उपाध्याय सार्जेंट अशोक कुमार पांडे, महासचिव कैप्टन गजेंद्र सिंह,सूबेदार मूल चरण निषाद ,सूबेदार बिनोद विश्वकर्मा ,सूबेदार बिनोद राठौर,वॉरेंट ऑफिसर अशोक मिश्रा,हवलदार बीरेंद्र निषाद,सूबेदार रामबरन सिंह ,सूबेदार अशोक सिंह,हवलदार फूल सिंह पाल, सूबेदार रघुराज सिंह, हवलदार देवेन्द्र सिंह यादव,हवलदार विक्रांत मिश्रा हवलदार रामशंकर निषाद ,हवलदार रूप राम निषाद, नायब सूबेदार विजय बहादुर , सूबेदार श्री कांत दुबे, सूबेदार मेजर राजेंद्र त्रिपाठी,हवलदार बृजेंद्र सिंह ,सूबेदार कंचन सिंह,हवलदार राजेश विश्वकर्मा,हवलदार राजेश कुशवाहा,हवलदार रमेश कुमार, हवलदार रामबाबू,हवलदार जोगिंदर सिंह,पूर्व सैनिक के के पाठक साहब,हवलदार सूरज पालआदि पूर्व सैनिकों के सहयोग से समारोह सफलता पूर्वक संपन्न हुआ । मुख्य अतिथि  जिले के सैनिक बंधु एवं अखिल भारतीय पूर्व सैनिक संघ के उपाध्यक्ष कैप्टन महेंद्र सिंह साहब रहे ।जिले से आए पदाधिकारी पूर्व सैनिक वेलफेयर के अध्यक्ष कैप्टन अखिलेश नगाइच और उपाध्यक्ष हवलदार रविन्द्र सिंह राठौर , इंडियन बैंक  मैनेजर औरैया, जिला से आए हुए सभी पदाधिकारी,और पैरा मिलिट्री पूर्व सैनिक एवं बीर नारियों सहित आदि लगभग 300 पूर्व सैनिकों ने हिस्सा लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया। सभी वरिष्ठ पूर्व सैनिकों को तथा वीर नारियों को सम्मानित संघ के पदाधिकारियों द्वारा किया गया। अंत में भारत माता की जय घोष के साथ कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई। सभी लोगों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया और सभी एक दूसरे से मिले और सौहार्द्र का संदेश दिया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here