5G बूस्टर टावर का पूर्व सैनिकों वरिष्ठ नागरिकों व मोहल्ले वासियों ने किया विरोध

0
163

 

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज :  वीर सेनानी पूर्व सैनिक कल्याण समिति प्रयागराज के वरिष्ठ पदाधिकारी पूर्व सैनिक हवलदार सत्यपाल श्रीवास्तव के साथ बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक ,वरिष्ठ नागरिक व मोहल्ले वासियों ने अवैध रूप से जिओ कंपनी 5G बूस्टर टावर ट्रांसपोर्ट नगर गति चौराहा निवासी मनीष गुप्ता के आवास पर लगा रही है जिससे वरिष्ठ नागरिकों पूर्व सैनिकों व मोहल्ले वासियों को इसके रेडिएशन से होने वाले स्वास्थ्य के प्रति नुकसान व टावर टूटकर गिरने की अप्रिय घटना घटने की चिंता सता रही है जिसके लिए लोगों ने आवाज उठाई और इसे बंद कराने के लिए बैठक किया जिसमें सामूहिक रूप से लोगों ने जिलाधिकारी, एसएसपी ,पी डी ए,नगर निगम ,संचार मंत्री ,थाना प्रभारी धूमनगंज ,चौकी प्रभारी ट्रांसपोर्ट नगर आदि  को ज्ञापन दिया गया जिसकी पैरवी मानवाधिकार संगठन तथा सीनियर सिटीजन काउंसिल इंटरनेशनल प्रयागराज ने भी अपनी बैठकों के माध्यम से जनहित में टावर हटाने की मुहिम का समर्थन किया है जिस पर स्थानी पुलिस व पी डी ए के स्टाफ मौके पर पहुंचकर इसे रोकने की कार्यवाही किया फिर भी  चोरी-छिपे कंपनी टावर हटाने के बजाय उसे बनाने का काम करा रही है जो पूर्णतः अवैध और निंदनीय है इस  गलत कार्य को रोकने की हम सभी प्रशासन से पुनः मांग कर रहे हैं कि इसे तत्काल हटाया जाए तथा दोषियों पर उचित कार्यवाही किया जाए की मांग किया, मांग करने वाले प्रमुख लोगों में पूर्व सैनिक सत्यपाल श्रीवास्तव, पूर्व सूबेदार श्याम सुंदर सिंह पटेल, आरके द्विवेदी, सुनील केसरवानी, ज्ञान चंद्र केसरवानी ,आकाश यादव, अकरम तिवारी ,गुलाब चंद्र भट्ट, कोमल सिंह, उमाकांत मिश्र ,लल्लन मिश्रा ,रामकृष्ण सिंह ,मान सिंह, आरके शुक्ला, नमो नारायण तिवारी, गंगा प्रसाद आदि सभी मोहल्ले वासियों  मांग है कि इसे तत्काल बंद करा कर ध्वस्तीकरण  हो

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here