पूर्व सैनिक मिलन एवं निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व दवा वितरण कार्यक्रम हुआ संपन्न

0
105

 

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज :  वीर सेनानी पूर्व सैनिक कल्याण समिति प्रयागराज के तत्वावधान में पूर्व सैनिक परिवार मिलन एवं निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम सैकड़ों पूर्व सैनिक परिवारों की उपस्थिति में न्याय नगर क न्हईपुर प्रयागराज में धूमधाम से संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर न्यायमूर्ति कैप्टन डी पी एन सिंह रहे अध्यक्षता पूर्व सूबेदार ईश्वर चंद तिवारी तथा संचालन पूर्व सूबेदार श्यामसुंदर सिंह पटेल ने किया संयोजन पूर्व सूबेदार आईबी सिंह व उनकी पत्नी श्रीमती मंजू सिंह ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान राम के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन तथा गणेश वंदना के साथ मधु रावत व मंजू सिंह ने किया तत्पश्चात आए हुए पूर्व सैनिकों ने अपना अपना परिचय दिया व मेल मिलाप कर मिलन से  खुशी जाहिर किया कार्यक्रम में डीआरएस हॉस्पिटल टीपी नगर प्रयागराज के योग्य चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ ने सभी का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया तथा जरूरतमंद को निशुल्क दवाएं भी दिया जिसका लगभग 258 लोगों ने लाभ उठाया कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने व महिलाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें गीत भजन व बच्चों के नृत्य  प्रस्तुतियां हुई जिससे लोग मन मुग्ध हुए जिसमें मधु ,कीर्ति ,आराध्य ,श्रेया, मंजू, अविनाश आदि ने खूब धमाल मचाया गीतों में गौरी का लाल जग में तेरा बोलबाला……, हम लोगों को समझ सको तो समझो यारो हम हैं हिंदुस्तानी……., यहां हर कदम कदम पर……, आदि गीतों  पर उपस्थित लोगों से खूब तालियां बटोरी वाह वाही लूटी साथ ही कार्यक्रम में इन्हें व लगभग 21 महिलाओं व छात्राओं आदि को मंच से सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित भी किया गया
इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय न्यायमूर्ति कैप्टन डी पी एन सिंह ने कहा कि यह पूर्व सैनिक मिलन स्वास्थ्यवर्धक, उत्साहवर्धक,एवं पूर्व सैनिक संगठन से शक्तिवर्धक कार्यक्रम है कहा भी गया है संघे शक्ति कलियुगे आप सब संगठित होकर देश हित, समाज हित व पूर्व सैनिक  हित के लिए काम करें और अपना जीवन धन्य बनाएं यही जीवन का लक्ष्य है इस सफल कार्यक्रम के लिए मैं आप सभी को बधाई देता हूं और आप सबसे उम्मीद करता हूं कि ऐसे आयोजन हर महीने होते रहना चाहिए जिससे सब का भला होगा जिस पर करतल ध्वनि से सभी ने समर्थन किया
इसी तरह अन्य वक्ताओं ने भी कार्यक्रम की प्रशंसा किया व लोगों ने इस अवसर पर कहा कि हमारी  समस्या स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार की है जिसके लिए पूर्व सैनिकों ने स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए अपने क्षेत्रीय सांसद के कोटे से ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक न्यू कैंट प्रयागराज में एक एंबुलेंस गाड़ी देने की मांग का प्रस्ताव रखा जिसका सभी ने समर्थन किया इस हेतु समिति द्वारा ज्ञापन माननीय सांसद श्रीमती केसरी देवी पटेल को देने का निर्णय लिया गया व उनसे इस सहयोग की मांग रखने का विचार बनाया
उपस्थित प्रमुख लोगों में पूर्व सैनिक श्याम सुंदर सिंह पटेल ,आईसी तिवारी, यश एन मिश्रा ,जी यादव, बच्चा लाल प्रजापति, मोहम्मद शाहिद उस्मानी ,यू डी पांडे, जी पी गुप्ता ,सुरेश चंद्र ,सुनील कुमार सिंह रमेश चंद्र ,आई बी सिंह ,नौनिहाल सिंह, नरेश कुमार वर्मा ,सी एल सिंह, डी एस पाठक ,मंजू सिंह,लल्लन मिश्रा ,रूमा पांडे, रनुआ देवी, बिंदु प्रकाश, रीना देवी, सुधा यादव ,निर्जला ,ललिता ,निर्मला, मधु, आराध्या आदि सैकड़ों लोग शामिल रहे अंत में धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्षता कर रहे ईश्वर चंद तिवारी ने किया तथा जलपान ठंडाई नाश्ता के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here