पूर्व सैनिकों ने पेंशन के लिए भरी हुंकार

0
245

 

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज : पूर्व सैनिकों की सीडीए पेंशन स्पर्श जो टाटा कंसलटेंसी माइक्रो सॉफ्टवेयर कंपनी है को रक्षा मंत्रालय ने  सीपीपीसी बैंक से हटाकर करोड़ों का दिया ठेका अब पूर्व सैनिकों व रक्षा कर्मी पेंशनर्स को पेंशन नहीं टेंशन दे रही स्पर्श टी सी एम् कंपनी जिससे पूर्व सैनिक व रक्षा कर्मी पेंशनर्स है आक्रोशित

वीर सेनानी पूर्व सैनिक कल्याण समिति प्रयागराज के तत्वावधान में पूर्व सैनिकों व रक्षा कर्मी पेंशनर्स की एक बैठक तपोवन पार्क प्रयागराज में श्याम सुंदर सिंह पटेल संस्था संरक्षक के नेतृत्व में हुई जिसमें पूर्व सैनिकों व रक्षा कर्मी पेंशनर्स से चर्चा के दौरान यह जानकारी हुई कि पूर्व सैनिकों व रक्षा करमी  पेंशनर्स की पेंशन उनके बैंक खाते में ट्रांसफर करने के लिए पहले सीपीपीसी बैंक की जिम्मेदारी थी जिसके लिए बैंक रक्षा विभाग से कुछ धनराशि लेता था लेकिन अभी टाटा कंसलटेंसी माइक्रो सॉफ्टवेयर प्राइवेट कंपनी ने रक्षा मंत्रालय के सचिव स्तर के अधिकारियों की मिलीभगत से करोड़ों रुपए का ठेका सीडीए पेंशन स्पर्श नाम से ले लिया और व्यवसाय शुरू कर दिया लेकिन पूर्व सैनिकों के पेंशन डाटा संबंधित रिकॉर्ड ऑफिस से सीडीए पेंशन प्रयागराज को आता है सीडीए पेंशन पीपीओ जारी कर पेंशन पेमेंट  के लिए सीपीपीसी बैंक को देता था अब वह स्पर्श को देगा लेकिन पहले का सारा विवरण सीपीपीसी ,सीडीए पेंशन,संबंधित रिकॉर्ड से डाटा फीड कर अपडेट करने के बाद ही पेंशन डिसबर्स स्पर्श कंपनी को चालू करना चाहिए था लेकिन वह नहीं किया गया वह आए दिन पूर्व सैनिकों की पेंशन बंद कर देना ,पेंशन में कटौती कर देना, ग्रेजुटी की धनराशि 15 वर्ष में कटौती पूरी हो जाती है उसको पूरी पेंशन लागू न करना और कटौती जारी रखना तथा डीएलसी /लाइफ सर्टिफिकेट बार बार मांगा जाना जबकि बैंक के माध्यम से नवंबर दिसंबर 21 में लोगों ने अपने लाइफ सर्टिफिकेट बैंक द्वारा जमा कर दिए हैं वहां से इस कंपनी को वेरीफाई करना चाहिए ,बैंक के माध्यम से जीवन प्रमाण व्यक्ति को देखकर सही से किया जाता है वहीं होना चाहिए उसे न करके पूर्व सैनिकों को व रक्षा कर्मी पेंशनर्स को अनेकों प्रकार के टेंशन दे रहे हैं ना की पेंशन, इसे रोका जाना चाहिए कंपनी अपने कागजात व डाटा खुद बनाएं बैंक सीपीपीसी से ले ले लेकिन हम पूर्व सैनिकों को जीवन प्रमाण के लिए तंग ना करें नहीं तो हम सभी पूर्व सैनिक व रक्षा कर्मी पेंशनर्स हजारों की संख्या में सड़कों पर उतर कर धरना प्रदर्शन  करने के लिए बाध्य होंगें जिसकी सारी जिम्मेदारी सरकार एवं कंपनी की होगी इसलिए सरकार इस ओर ध्यान दें और पूर्व सैनिकों व रक्षा कर्मी पेंशनर को तंग ना करें सीपीपीसी बैंक की व्यवस्था सबसे अच्छी व्यवस्था थी किसी पूर्व सैनिक की कोई समस्या होती थी तो नजदीकी बैंक में पेंशन भी ले लेते थे और समस्या का समाधान भी हो जाता था अब स्पर्श कंपनी पूरे देश से लोगों को सीडीए पेंशन इलाहाबाद के लिए दौड़ा रही है और सॉफ्टवेयर भी काम नहीं कर रहा है लोग प्राइवेट सरवर दुकान में जाकर इस हेतु पैसा खर्च करना पड़ रहा है भागदौड़ करनी पड़ रही है वरिष्ठ नागरिक होने के कारण अनेकों प्रकार की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है इसलिए बैंक की सीपीपीसी ही सबसे सुविधाजनक और सरकारी व्यवस्था ही सही है यहां प्राइवेट कंपनियों को लाकर समस्या खड़ी करना ही होगा, व्यवसाय करने यह कंपनी आई और हम सबको तंग कर रही है इसे रोका जाए यह हम सब की सरकार एवं विभाग तथा कंपनी से मांग है मांग करने वाले प्रमुख लोगों में श्याम सुंदर सिंह पटेल ,आईसी तिवारी, यश एन मिश्रा, सीएल सिंह, रनबीर सिंह, भूपेश कुमार , सुरेश चंद्र, जी यादव, नरोत्तम त्रिपाठी, मुकेश मिश्रा, मोहम्मद शाहिद उस्मानी, मंजू सिंह, रजनी वर्मा ,राजेश्वरी पटेल आदि बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापन श्याम सुंदर सिंह पटेल ने किया व बैठक समाप्त हुई

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here