Thursday, March 6, 2025
spot_img
HomeMarquee पूर्व सैनिको ने मनाया कारगिल विजय दिवस

 पूर्व सैनिको ने मनाया कारगिल विजय दिवस

 

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज : वीर सेनानी पूर्व सैनिक कल्याण समिति ने कारगिल विजय दिवस धूमधाम से मनाया ,वीर शहीद नायक लालमणि यादव व हवलदार कंचन सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया व कारगिल युद्ध विजेता हुए सम्मानित ,परिचर्चा बनी कारगिल विजय की कहानी ,पूर्व सैनिक युद्ध विजेताओं की बनी जुबानी
वीर सेनानी पूर्व सैनिक कल्याण समिति प्रयागराज के तत्वावधान में बड़ी संख्या में उपस्थित पूर्व सैनिक, कारगिल युद्ध विजेताओं तथा वीर नारियों के बीच कारगिल वीर शहीदों को नमन व परिचर्चा कार्यक्रम धूमधाम से काफी अड्डा सिविल लाइंस प्रयागराज में संपन्न हुआ जिसमें कारगिल वीर शहीदों को माल्यार्पण कर नमन किया तथा कारगिल युद्ध विजेताओं को मंच से हुआ सम्मान व उनकी परिचर्चा बनी कारगिल की कहानी .
कार्यक्रम का शुभारंभ कारगिल वीर शहीद नायक लालमणि यादव व वीर शहीद हवलदार कंचन सिंह के चित्रों पर माल्यार्पण कर नमन करते हुए राष्ट्रगान भारत माता की जय ,वीर शहीद अमर रहे ,कारगिल युद्ध विजेता जिंदाबाद पूर्व सैनिक जिंदाबाद पूर्व सैनिक आए हैं नई रोशनी लाए हैं, पूर्व सैनिक की क्या पहचान सेवा साहस और सम्मान, वंदे मातरम भारत माता की जय का नारा लगाते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ तत्पश्चात डॉ रश्मि शुक्ला ने सभी का स्वागत गीत गाकर स्वागत किया व एक देशभक्ति गीत ए मेरे वतन के लोगों गाकर समां बांधा व लोगों से ढेर सारी तालियां बटोरी ,जूनियर वारंट ऑफीसर  राम शिवहरे ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत किया जिसमें वीर शहीदों के चरणों में आओ हम सब शीश झुकाते हैं.
इस अवसर पर उपस्थित लोगों में माननीय न्यायमूर्ति कैप्टन बीपीएन सिंह ,श्याम सुंदर सिंह पटेल, आई सी तिवारी ,पी एन ओझा, जी यादव श्रीराम शिवहरे, सत्यपाल श्रीवास्तव लल्लन मिश्रा ,प्रमोद कुमार, बीएन सिंह ,एमडी गुप्ता एसपी सिंह ,एसपी तिवारी ,डॉ रश्मि शुक्ला, रानुआ देवी शिवा त्रिपाठी ,शैफाली ,रानी कुमारी, लीला कुमारी ,बच्चा लाल प्रजापति, भारत सिंह ,हीरालाल ,संतलाल नौशाद सिद्दीकी, डीआर सिंह, पुरुषोत्तम पांडे ,अभिषेक चौहान, मोहम्मद आजम खान ,बी के आनंद, सी यल सिंह ,सूरज हिमांशु पाठक, अनुराग शुक्ला आदि कई लोग शामिल रहे अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापन ईश्वर चंद तिवारी ने अपने विचार रखते हुए किया व समापन स्वल्पाहार जलपान काफी  के साथ सौहार्द पूर्ण वातावरण में कारगिल विजय दिवस धूमधाम से संपन्न हुआ

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular