Wednesday, May 14, 2025
spot_img
HomeMarqueeदोषियों पर कार्रवाई के साथ आगजनी के शिकार महादलितों को मिले मुआवजा...

दोषियों पर कार्रवाई के साथ आगजनी के शिकार महादलितों को मिले मुआवजा : चन्दन

नवादा के पूर्व सांसद चंदन सिंह ने जिले के मुफस्सिल थाने के ददौर ग्राम पंचायत के कृष्णा नगर महादली टोल के दो दर्जन महादलितों का घर जलाकर बेघर किए जाने के मामले की निंदा करते हुए गुरुवार को महादलित परिवारों को 10-10 लाख रुपये मुआवज़े की मांग बिहार के मुख्यमंत्री व जिला प्रशासन के अधिकारियों से की। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार सशस्त्र अपराधियों द्वारा महादलितों का घेर कर गोलीबारी किए जाने के घटना की गई है।निश्चित तौर पर इसे मानवता के नाम पर कलंक कहा जा सकता है ।

उन्होंने दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की भी मांग की है। पूर्व सांसद चंदन सिंह ने कहा है कि समाज के कुछ लोग इस कदर के अपराधी गतिविधियों में शामिल होकर पूरे समाज को बदनामी के दलदल में धकेलते हैं। जो उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि कुछ अपराधिक सोच के लोगों के कारण ही आज समाज में अशांति का माहौल व्याप्त हो गया ।

उन्होंने नवादा के डीएम को फोन कर स्थिति पर नियंत्रण रखने तथा दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है। पूर्व सांसद ने कहा है कि वह जल्द ही पीड़ित महादलितो से मिलकर उन्हें हर संभव सहायता दिलाने का प्रयास करेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular