लखनऊ। अवादा फाउंडेशन ने मथुरा के पांच विद्यालयों को गोद लेने का संकल्प लिया है, जिसके प्रथम चरण में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोहवन और प्राथमिक विद्यालय धन्नापुर का जीर्णोद्धार एवं शिक्षा में उत्कृष्टता के विभिन्न कार्यक्रमों के लोकार्पण का प्रारंभ दिनांक 16 मई को धन्नापुर में में हुआ। तत्पश्चात लोहवन के विद्यालय प्रांगण में रंगारंग समारोह में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के पूर्व राज्यपाल और अवादा ग्रुप के मुख्य सलाहकार श्री शेखर दत्त जी थे। सर्वप्रथम अवादा फाउंडेशन की ट्रस्टी ऋतु पटवारी द्वारा मुख्य अतिथि शेखर दत्त ज, शिक्षा काया कल्प के सदस्यों, अनिल आचार्यजी, अनूप गुप्ता, हरिओम जी, शिक्षा अधिकारियों आदि गणमान्य अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर उत्कृष्ट शिक्षा का शंखनाद किया गया। विद्यालय में छात्रों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या कविता सक्सेना ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया ।