Friday, May 16, 2025
spot_img
HomeMarqueeइस्लाम के लिए अभिनेता हमजा अली अब्बासी ने छोड़ा फिल्‍मी दुनिया

इस्लाम के लिए अभिनेता हमजा अली अब्बासी ने छोड़ा फिल्‍मी दुनिया

पाकिस्तानी अभिनेता हमजा अली अब्बासी ने शोबिज  शो छोड़ने का फैसला किया है।  उन्‍होंने गुरुवार को इसकी घोषणा की. उन्‍होंने कहा कि अब वह फिल्‍मी दुनिया  छोड़कर इस्‍लाम का प्रचार करेंगे. उनका कहना है कि अब वह इस्‍लाम के संदेश को लोगों तक पहुंचाएंगे.

 ‘मैं हूं शाहिद अफ्रीदी’ और ‘प्‍यारे अफजल’ जैसी पाकिस्‍तानी फिल्‍मों में जबरदस्‍त एक्टिंग के लिए अवॉर्ड जीतने वाले हमजा अली अब्‍बासी ने कई अच्‍छी फिल्‍में दी हैं. जियो टीवी के अनुसार अब उन्‍होंने अपने टि्वटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर कहा है कि वह अब फिल्‍मी दुनिया छोड़ रहे हैं. उनका कहना है कि उनका यह फैसला उनकी 10 साल की रिसर्च पर आधारित है.

https://twitter.com/iamhamzaabbasi

ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो में हमजा अली ने बचपन से लेकर अब तक के उनके सभी एक्‍सपीरियंस को शेयर किया. उन्‍होंने यह‍ भी बताया कि वह कैसे इस्‍लाम से प्रभावित हुए और इस्‍लाम का संदेश लोगों तक पहुंचाने के लिए तैयार हुए. उन्‍होंने इसमें बताया है कि वह अल्‍लाह और इस्‍लाम के लिए ही अपने आगे की जिंदगी जिएंगे.

हमजा ने कहा कि उनके घर पर इनकम के कई अन्‍य रास्‍ते उपलब्‍ध हैं. ऐसे में उन्‍होंने सोचा कि एक दिन मैं मर जाऊंगा तो मेरा हर मकसद मेरी मौत के साथ खत्‍म हो जाएगा. इसलिए मैंने निर्णय लिया कि मैं इंसानियत की भलाई वाले कार्य करूंगा, अपनी जिंदगी खुदा के लिए जिउंगा. ताकि मौत के बाद अल्‍लाह मुझसे कहें कि हां तुमने कुछ अच्‍छा किया.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular