सक्रिय टी बी खोज अभियान में सबकी सहभागिता जरूरी- सीएमओ

0
101

अवधनामा संवाददाता

आबादी के 20% जनसंख्या पर 241 टीमें व 49 पर्यवेक्षक लगाए गए है

कुशीनगर। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत आज से सक्रिय टी बी खोज अभियान जनपद में चलाया जायेगा। ये बातें मंगलवार को देर सांयकाल सीएमओ ऑफिस में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान मुख्यचिकित्साधिकारी डॉ सुरेश पटरिया ने कही। उन्होंने कहा कि इस अभियान में जनपद की कुल आबादी के बीस प्रतिशत लगभग आठ लाख पैतालीस हजार आठ सौ नब्बे जनसख्या को कवर करना है। जिसके लिये कुल 241 टीमें व 49 पर्यवेक्षक लगाये गये।

उन्होंने ने कहा कि प्रत्येक टीम में तीन सदस्य रहेगे जो प्रतिदिन कम से कम 50 घरों पर जाकर टीबी के लक्षणों की परिवार के सदस्यों में स्क्रीनिंग करेगे। लक्षण पाये जाने पर सम्भावित रोगियों के बलगम एकत्र कर उनकी जाँच हेतु नजदीकी सरकारी अस्पताल में पहुचायेगे। बलगम जांच में रोग की पुष्टि होने पर उन्हें उपचार के साथ प्रतिमाह 500 सौ रुपये पोषण भत्ता भी दिया जायेगा। सीएमओ द्वारा इस कार्यक्रम में जनपद के समस्त नागरिको से सहयोग की अपील की गयी ताकि घर बैठे आप सभी इस योजना का निःशुल्क लाभ लेकर टीबी मुक्त जनपद में अपनी भागीदारी निभाये। इसके तहत जनपद के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की मलीन बस्तियों व उच्चजोखिम क्षेत्र मे संभावित टी बी के मरीजों के जांच हेतु बलगम एकत्रित करने के लिये घर घर स्वास्थ्य टीमें जायेगी। सरकारी कार्य मे पूर्ण सहयोग कर एक अच्छे नागरिक का कर्तव्य निभाये। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान डॉ संजय गुप्ता, डॉ रामदास कुशवाहा, डॉ दीपक चतुर्वेदी, जिला कार्यक्रम समन्वयक अनुपम मिश्र,जिला पीपीएम समन्वयक नितेश राय,वरिष्ठ क्षयरोग प्रयोगशाला पर्यवेक्षक आशुतोष मिश्र, प्रह्लाद वर्मा आदि उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here