कांवड़ियों की सेवा को हर कोई हो रहा लालायित

0
135

 

अवधनामा संवाददाता

आज भारतीय व्यापार मण्डल की युवा प्रकोष्ठ ने शिविर का किया शुभारंभ

सहारनपुर। हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर लौट रहे कांवड़ तीर्थ यात्रियों की सेवा में हर कोई तल्लीन है। आज भारतीय व्यापार मंडल युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने ओम शिव कांवड़ सेवा शिविर का आयोजन कर शिव भक्तों की अटूट आस्था के साथ सेवा कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

आज अम्बाला रोड पर ओम शिव कांवड़ सेवा शिविर का शुभारंभ व पूजन थाना कुतुबशेर प्रभारी पीयूष दीक्षित, भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश जैन, महापौर संजीव वालिया, व्यापार मंडल प्रदेश उपाध्यक्ष सचिन गुप्ता, जिला संरक्षक विनय जिंदल, जिला युवा अध्यक्ष विभोर जिंदल, भाजपा उपाध्यक्ष अनिल मित्तल व जिला संरक्षक विश्वनाथ गोयल ने किया। भारतीय व्यापार मंडल युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विभोर जिंदल व महामंत्री शुभम मित्तल ने बताया कि आज प्रथम शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सभी सेवादार निस्वार्थ भाव से भोले की सेवा करेंगे। युवा प्रकोष्ठ जिला कोषाध्यक्ष अंशुल अग्रवाल और वरिष्ठ उपाध्यक्ष वरुण गुप्ता ने बताया कि यह शिविर 24 25 जुलाई तक चलेगा और भोले की अटूट आस्था के साथ सेवा की जायेगी। साथ ही भंडारे की व्यवस्था भी रहेगी। कार्यक्रम में व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष सरदार बलजीत सिंह दुआ, जिला चेयरमैन नवीन गुप्ता, जिला वाईस चेयरमैन मनीष गर्ग, जिला महामंत्री अमित गर्ग, मनोज अग्रवाल, सिद्धार्थ बंसल, पीयूष अग्रवाल, अंशुल मित्तल, प्रसून जैन, सार्थक गुप्ता, गौरव जैन, डॉ.मधु रानी, सारिका सक्सेना, अनुपमा, रति जिंदल, चंचल जिंदल, प्राची जिंदल, राम अवतार, प्रवीण राठी, मनीष कुमार, सुमित महेश्वरी, शुभम महेश्वरी आदि लोग उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here