Sunday, August 31, 2025
spot_img
HomeMarqueeव्यापारी संगठन की पहल की सभी कर रहे हैं सराहाना

व्यापारी संगठन की पहल की सभी कर रहे हैं सराहाना

समीक्षा अधिकारी की परीक्षा देने आये परीक्षार्थीयों को व्यापारी सुरक्षा फोरम ने कराया चाय नाश्ता!

सम्भल: अवधनामा संवाददाता रविवार को सम्भल में समीक्षा अधिकारी की परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें सम्भल जनपद में पंद्रह केंद्र बनाए गये थे जिसमें और सम्भल नगर में एमजीएम, आचार्य मुक्तेश हकीम रईस इंटर कॉलेज को भी केंद्र बनाए गया था। परीक्षार्थियों को असुविधा न हो इसके जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पेंसिया ने जनसहयोग से परीक्षार्थियों के लिए चाय नाश्ते की व्यवस्था करने के निर्देश अधिकारियों को बैठक कर दिए जिसपर व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान के चेयरमैन गौरीशंकर चौधरी को इओ नगर पालिका सम्भल डॉ मणि भूषण तिवारी ने परीक्षार्थियों के लिए संस्था की तरफ से चाय एवं नाश्ते की व्यवस्था करने की बात कही जिस पर गौरीशंकर चौधरी ने संगठन के सभी पदाधिकारियों के सहमति से उक्त केंद्रो पर परीक्षार्थीयों के लिए चाय नाश्ते की व्यवस्था की नगर पालिका इओ डॉ मणिभूषण तिवारी ने स्वयं उपस्थित रहकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया व्यापारियों के इस कार्य की सराहना की और कहा की व्यापारी सुरक्षा फोरम ऐसे जनहित के कार्यों में हमेशा तत्पर रहता है। इसमेंं व्यापारी सुरक्षा फोरम के जिलाध्यक्ष मो कासिम चैयरमेन गौरीशंकर चौधरी जिला उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, फहद कैसर, जसपाल सिंह, डॉ अज़ीज उल्ला खान, संगठन मंत्री नबील अहमद,युवा जिलाध्यक्ष हर्षित शर्मा,नगर अध्यक्ष शाकिर हुसैन, कोषाध्यक्ष रामकिशन ठकराल, मो अकील, मो कासिफ मिडिया प्रभारी फ़र्ज़न्द अली वारसी सिराज अहमद आदि का सहयोग रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular