हर कोई अपने तरीके से मनाता है यादे हुसैनः आबिद रब्बानी

0
136

 

 

अवधनामा संवाददाता

 ग्राम गोयरा में हुआ जलसे का आयोजन

बांदा। बीती रात ग्राम गोयरा मुगली में जलसा ए सीरतुन्नबी सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम व ज़िक्र ए शोहदाए करबला का आयोजन किया गया। जिसमें उलमा और नात ख़्वाँ शामिल हुए। जलसे का आयोजन शोबए तबलीग़ दारुल उलूम रब्बानियाँ और गाँव वालों की ओर से आयोजित किया गया।
जिसमे ह़ज़रत अल्लामा मौलाना सैय्यद आबिद रब्बानी साहब ने फ़रमाया कि हज़रत ईमाम हुसैन से मोहब्बत हर कोई अपने तौर पर करता है आलिम अलिमाना अंदाज में सूफी सूफियाना तौर पर और जाहिल अपने अंदाज में ईमाम हुसैन की याद मनाते हैं। मौलाना सैय्यद नय्यर रब्बानी साहब ने अहले बैत की शान बयान की और फ़रमाया अहले से मोहब्बत करो। इस मौके पर सैय्यद फैजान रब्बानी, सैय्यद आदिल मसूदी, सैय्यद अनसर रब्बानी, सैय्यद जौहर रब्बानी ने नात व मनक़बत पेश की। जलसे में आए सभी लोगों ने जलसे को खूब सराहा और खुशी का इज़हार किया।शोबए तबलीग़ के अमीर मौलाना सैय्यद आबिद रब्बानी और गाँव के लोगों ने जलसे को सजाया। जलसे में मो शरीफ, अब्दुल हफीज, मो शहीद, हनीफ, कमाल खान आदि की खा़स शिरकत रही और गांव के लोग शामिल रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here