जल संकट से निपटने का हर संभव प्रयास किया जाएगा, शहर के कुंए व बाबडिय़ां पेयजल आपूर्ति के लिए तैयार

0
22
गर्मियों में शहर की पेयजल व्यवस्था को सुचारु बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन अभी से सजग
अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे को नोडल नामित कर अभी से रोजाना मॉनीटरिंग करने व रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिये निर्देश
हैण्डपम्पों के संचालन की साप्ताहिक सत्यापन करेगी नगर पालिका, खराब हैण्डपम्पों की मरम्मत करायेगा जल संस्थान
डीएम ने पेयजल व्यवस्था की तैयारियों को लेकर जल संस्थान, जल निगम, सिंचाई विभाग व नगर पालिका के अधिकारियों के साथ की बैठक

ललितपुर। ग्रीष्मकाल में पेयजल संकट से निपटने के लिए आवश्यक तैयारियों की समीक्षा हेतु गुरुवार को जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने जल संस्थान, जल निगम, सिंचाई विभाग, नगर पालिका के अधिकारियों व पार्षदगणों के साथ कलैक्ट्रेट सभागार में आवश्यक बैठक की। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि पेयजल संकट से निपटने के लिए अभी से सभी सम्बंधित विभाग पूर्व से ही कार्ययोजना तैयार कर लें ताकि ग्रीष्मकाल में पेयजल प्रबंधन में कोई समस्या उत्पन्न न हो। उन्होंने एडीएम नमामि गंगे को नोडल नामित करते हुए प्रतिदिन पेजयल की आपूर्ति, प्रभावित क्षेत्र, हैण्डपम्पों की स्थिति, टैंकरों से आपूर्ति की स्थिति व पेयजल समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देश दिये कि कार्यदायी संस्थाओं के माध्यम से टीमें बढ़ाकर हैण्डपम्पों की मरम्मत एवं मरम्मत हेतु आवश्यक सामग्री पर्याप्त मात्रा में अभी से उपलब्ध रखें। शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में पेयजल आपूर्ति के लिए टैंकरों को तैयार रखें, आवश्यकता पड़े तो टैंकरों के फेरे भी बढ़ायें। डीएम ने अधिशासी अभियंता जल निगम शहरी को निर्देश दिये कि अमृत योजना-2 कार्यक्रम के अंतर्गत नगर पालिका परिषद आवर्धन एवं सुदृढ़ीकरण पेयजल योजना के तहत निर्माणाधीन परियोजनाओं को तेजी से पूर्ण कराते हुए कनेक्शन दें और पेयजल आपूर्ति प्रारंभ करायें। जिलाधिकारी ने कहा कि नगरीय क्षेत्र में प्राचीन जलस्रोतों के जीर्णोद्धार का कार्य प्रगति पर है, इसमें 34 कुंए एवं 3 बाबडिय़ां 5 मार्च तक पेयजल आपूर्ति के लिए तैयार हो जायेंगे। उन्होंने ईओ को निर्देश दिये कि अलावा शहर में 1586 हैण्डपम्प स्थातिप हैं, जिनका साप्ताहिक तौर पर सत्यापन करते रहें और हैण्डपम्प में खराबी होने पर जल संस्थान को रिपोर्ट उपलब्ध करायें। बैठक में एडीएम नमामि गंगे राजेश कुमार श्रीवास्तव, ईओ दिनेश विश्वकर्मा, डीआईओ डीएस दयाल, अधिशासी अभियंता जल संस्थान, सिंचाई निर्माण खण्ड गोविन्द सागर शैलेष कुमार, सहायक अभियंता जल निगम नगरीय अश्विनी कुमार, अखिलेश व नगर पालिका क्षेत्र के पार्षदगण उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here