पर्यावरण बैंक वृक्ष लगाए वृक्ष बचाए अभियान के तहत बुधवार को मां शारदा इंटरमीडिएट बालिका विद्यालय खानापट्टी व प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर परिसर में बृहद पौधे लगाकर पर्यावरण तीर्थ यात्रा का शुभारंभ जिले में किया गया।प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष व उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमित सिंह व प्रधानाचार्य शरद कुमार सिंह के साथ ही अभियान के संयोजक क्रांति सिंह के नेतृत्व में छात्रों ने दोनो ही विद्यालय परिसर में छायादार व फलदार पौधा लगाकर अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया। अमित सिंह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है कि वह पौधों को लगाए साथ ही बचाए भी। क्रांति सिंह ने कहा कि वातावरण स्वच्छ होगा तभी हम सब स्वस्थ्य रहेंगे। ऐसी हमसब को मिलजुलकर अधिक से अधिक पौधा लगाकर अपनी आने वाली पीढ़ी के लिए प्राकृतिक संसाधनों की सौगात देनी होगी।
शरद सिंह ने कहा कि धरती पर पौधों की संख्या बढ़ाकर ही हम पर्यावरण प्रदूषण को कम कर सकते है। अभियान में अजय कुमार मौर्या, सत्य प्रकाश सिंह, दिलीप सिंह, सुशील सिंह, कार्तिकेय प्रजापति, राहुल यादव, दिनेश यादव, मंजू जैसवार, श्यामधर नेहा जायसवाल, आराधना उपाध्याय, गज़ाला बानो, मनोज कुमार तथा विद्यालय परिवार के अन्य शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे।