अवधनामा संवाददाता
सुलतानपुर। यूं तो किसी भी दिवस की कल्पना बिना मां के नहीं की जा सकती कारण की यह जीवन ही मां का दिया हुआ है लेकिन फिर भी एक विशेष दिवस की परिकल्पना इसलिए कि हम बैठ कर विचार करें कि हम अपनी जीवनदायिनी के प्रति कितने धर्मनिष्ठ हैं। गोमती मित्रों के लिए सौभाग्य रहा कि मातृ दिवस के दिन साप्ताहिक श्रमदान के तहत उन्हें मां गोमती की सेवा प्राप्त हुई और फिर क्या था गगन भेदी जयकारों के साथ संरक्षक रतन कसौंधन के नेतृत्व में गोमती मित्रों ने आदि गंगा मां गोमती की स्वच्छ-निर्मल-अविरल धारा के लिए जीवन के अंतिम क्षण तक समर्पित रहने का संकल्प लिया। प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन एवं मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी ने जनमानस से अपील की कि जिस मां ने जन्म दिया है उसके साथ-साथ आदि गंगा मां गोमती की सेवा का संकल्प भी आज के दिन अवश्य लें। स्वच्छता श्रमदान में मुख्य रूप से संत कुमार प्रधान, राजेश पाठक, अजय प्रताप सिंह, रामेंद्र प्रताप सिंह राणा, सेनजीत कसौंधन दाऊ, संतोष अग्रहरी, पिं्रस सिंह, अनुज प्रताप सिंह, दीपू कसौधन, पवन मौर्य, आमोद विक्रम सिंह, अर्जुन यादव, तेजस्व पांडे, राज मिश्रा, प्रांजल सिंह, आयुष, आदित्य, अर्पित आदि उपस्थित रहे।