Tuesday, March 18, 2025
spot_img
HomeMarqueeप्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान अवश्य करें: राघव

प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान अवश्य करें: राघव

Every healthy person must donate blood: Raghav

अवधनामा संवाददाता

यूथ फाउंडेशन सोसाइटी ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

सहारनपुर(Saharanpur)। भाजपा के पूर्व सांसद राघव लखन पाल शर्मा ने कहा कि रक्तदान महादान है। इससे बड़ी सेवा कोई हो नहीं सकती, क्यांेकि इसका कोई भी विकल्प नहीं है, इसलिए प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को अपने जीवन में रक्तदान अवश्य करना चाहिए।

पूर्व सांसद राघव लखन पाल शर्मा यूथ फाउंडेशन सोसाइटी के तत्वावधान में पुष्पांजलि विहार में आयोजित रक्तदान शिविर कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व पूर्व सांसद राघव लखन पाल शर्मा एवं डॉ.संदीप सैनी ने संयुक्त रूप से शिविर का शुभारंभ किया। आज पुष्पांजलि विहार कॉलोनी में यूथ फाउंडेशन सोसाइटी के बैनर पर डॉक्टर संदीप सैनी के जन्मदिन अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान करना एक मानव सेवा है। स्वस्थ व्यक्ति को जीवन में रक्तदान अवश्य करना चाहिए, क्योंकि रक्त का कोई विकल्प नहीं है और एक व्यक्ति अपने रक्त से किसी रोगी जान बचा सकता है। इसलिए हमें सजगता के साथ रक्तदान अवश्य करना चाहिए। पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष जयवीर सिंह ने रक्तदान करते हुए कहा कि हम सब को रक्तदान अवश्य करना चाहिए, क्योंकि आज हम किसी के लिए करेंगे कल कोई हमारे लिए करेगा और इसी प्रकार यह क्रम चलता रहेगा। रक्तदान शिविर के आयोजक डॉक्टर संदीप सैनी ने खुद और अपनी पत्नी प्रियंका सैनी सहित रक्तदान किया। शिविर मंे लगभग 50 लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर पार्षद उमेश शर्मा, भाजपा नेता सोनेंद्र, सचिन, नारायण शर्मा, रवि शर्मा, अखिल शर्मा, संदीप गुप्ता, संजीव सैनी, वासु, हेमंत आदि रक्तदान दाता उपस्थित रहे।

0
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular