प्रत्येक वर्ग को मिलेगा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ

0
26
गोविन्द नगर में लोगों की समस्याएं सुनकर अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के दिये निर्देश
नगरीय स्वास्थ्य केन्द्र में परखीं स्वास्थ्य सेवाएं व प्राथमिक विद्यालय गोविन्द नगर में मिड डे मील खिचड़ी का लिया स्वाद 
शिक्षक बन बच्चों को पढ़ाया पाठ, सही हल करने पर बच्चों का किया उत्साहवर्धन
नगरीय आश्रय गृह में व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

ललितपुर। प्रभारी मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने जनपद भ्रमण के दौरान नगर के गोविंद नगर वार्ड का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मोहल्लेवासियों के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं को सुना और उपस्थित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने नगरीय स्वास्थ्य केन्द्र गोविन्द नगर व नवीन प्राथमिक विद्यालय गोविंद नगर का भी निरीक्षण किया।  प्रभारी मंत्री गोविन्द नगर पहुंचकर लोगों के बीच पहुंचे, जहां नागरिकों ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया, तत्पश्चात अपनी समस्याएं सुनायीं। प्रभारी मंत्री ने लोगों की समस्याओं को सुनकर उपस्थित डीएम-एसपी व सीडीओ को त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि जनपद में कोई भी शासकीय सुविधाओं के वंचित न रहे, प्रत्येक वर्ग को इन योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। इस दौरान मोहल्ले की महिला जरीना ने सड़क निर्माण की मांग की और मोहल्लेवासियों ने पार्षद द्वारा कोई कार्य न कराए जाने की शिकायत की। इस पर प्रभारी मंत्री ने अधिशासी अधिकारी को बुलाकर समस्या में निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। महिला ताजवी ने अपनी आंखों के उपचार की मांग की, जिस पर डीएम ने सीएमओ को उपचार के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने भ्रमण के दौरान नगरीय स्वास्थ्य केन्द्र गोविंद नगर का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया, उन्होंने चिकित्सालय में चिकित्सक उपस्थिति पंजिका, दवा पंजिका, उपचार रजिस्टर का अवलोकन किया और दवाओं के स्टॉक को देखा। इसके साथ ही मरीज भर्ती वार्ड सहित साफ-सफाई का जायजा लिया। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिये कि नागरिकों को बेहतर उपचार के साथ-साथ स्वच्छ वातावरण दिया जाए, इसके लिए अस्पताल में नियमित रुप से सफाई कराई जाए। प्रभारी मंत्री ने नवीन प्राथमिक विद्यालय गोविन्द नगर का निरीक्षण कर बच्चों के शैक्षिक स्तर का जायजा लिया, यहां पर स्कूली बच्चों ने पुष्ट भेंट कर प्रभारी मंत्री का स्वागत किया, तत्पश्चात प्रधानाचार्य से विद्यालय के छात्रांकन व इसके सापेक्ष उपस्थिति की जानकारी ली। बताया गया कि विद्यालय में कुल 109 छात्रांकन हैं, जिसके सापेक्ष आज 72 बच्चे उपस्थित हैं। इसके बाद प्रभारी मंत्री ने कक्षा मेें पढ़ रहे बच्चों से गणित व अंग्रेजी के प्रश्न पूछे। कक्षा 3 की छात्रा प्राची से ब्लैक बोर्ड पर गणित के सवाल हल कराए। कक्षा 4 के छात्र रामगोपाल से कक्षा में अंग्रेजी के शब्द पढ़वाएं। सही हल करने पर बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए तालियां बजवाई गईं। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिये कि कक्षा में होशियार बच्चों का ग्रुप बनाएं और प्रतिदिन ग्रुप रीडिंग कराएं ताकि बच्चों की झिझक खत्म हो सके। शिक्षण कार्य में नवाचार आवश्यक हैं, बच्चे छोटे पौधे के समान है, इनकी अच्छी देखभाल करें। प्रभारी मंत्री ने भोजन की गुणवत्ता के परीक्षण हेतु किचन का निरीक्षण किया और मैन्यू की जानकारी ली, जिस पर रसोईया रेखा ने बताया कि आज तेहरी चावल बने हैं, जिस पर प्रभारी मंत्री, डीएम, विधायक सहित पत्रकार बंधुओं ने टिहरी चावल खाकर भोजन की गुणवत्ता परखी और रसोइया रेखा की प्रशंसा की। प्रभारी मंत्री ने नगर में शीतलहर से बचाव हेतु डूडा विभाग द्वारा नवनिर्मित नगरीय आश्रय गृह का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं परखीं। यहां पर उन्होंने महिला शयन कक्ष, मेडिकल कक्ष, रसोई, भोजन कक्ष आदि को देखा। उन्होंने निर्देश दिये कि यहां रुकने वाले प्रत्येक व्यक्ति के पहचान पत्र लिये जायें, साथ ही सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किये जायें। मौके पर बताया गया कि शीत ऋतु के दृष्टिगत जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी के निर्देशन में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत 100 बिस्तर वाला शेल्टर होम का निर्माण (डाइट के सामने) 2 करोड़ 96 लाख की लागत से किया गया है। शेल्टर होम में 100 बिस्तर में गद्दा, कंबल, बेडशीट एवं तकिया उपलब्ध होगा। इसके साथ ही सेंटर होम में सामूहिक रसोई घर, स्नानघर एवं शौचालय का निर्माण किया गया है, साथ ही सुरक्षा की दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। शेल्टर होम में जिन व्यक्तियों को रात्रि निवास स्थान उपलब्ध नहीं है वे यहां पर निशुल्क रात्रि निवास कर सकते हैं, उनको अपनी पहचान हेतु आधार कार्ड, वोटर कार्ड आदि फोटो पहचान पत्र दिखाना होगा। दूर दराज से जिला मुख्यालय पर अनेक कार्यों से आने वाले व्यक्ति जो रात्रि के कारण अपने गंतव्य स्थान पर नहीं जा सकते हैं वह इस शेल्टर होम में निशुल्क सुविधा युक्त व सुरक्षित रात्रि विश्राम कर सकते हैं। इस दौरान विधायक रामरतन कुशवाहा, जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन, पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि, शिक्षक विधायक प्रतिनिधि केदारनाथ तिवारी, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि सहित डीएम अक्षय त्रिपाठी, एसपी मो.मुश्ताक, सीडीओ कमलाकांत पांडेय, एडीएम अंकुर श्रीवास्तव, सीएमओ डा.इम्तियाज अहमद, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी राजेश कुमार बघेल, जिला सूचना अधिकारी डीएस दयाल व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here