अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर। सहारनपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल महानगर इकाई की आयोजित बैठक में आगामी 10 जुलाई को मुजफ्फरनगर में व्यापार मण्डल के 50 वर्ष पूर्ण होने पर स्वर्ण जयंती के उपलक्ष में प्रदेश कार्य समिति की बैठक होगी, जिसमें महानगर के व्यापारियों से भागीदारी का आह्वान किया गया।
आज रेलवे रोड स्थित व्यापार भवन में व्यापार मण्डल की आयोजित बैठक में बोलते हुए महानगर अध्यक्ष विवेक मनोचा व महानगर महामंत्री सुरेन्द्र मोहन सिंह चावला ने बताया कि 10 जुलाई को मुजफ्फरनगर में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आयोजित की जा रही है, जिसमें व्यापार मण्डल के 50 वर्ष पूर्ण होने पर स्वर्णजयंती वर्ष के रूप में पूरे वर्ष कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 में व्यापक सुधार की आवश्यकता, सैम्पिल लेने पर होने वाले भ्रष्टाचार पर, ऑनलाइन व्यापार से आ रही समस्याओं पर ठोस रणनीति पर विचार किया जायेगा। मण्डी अधिनियम को लेकर जीएसटी की विलम्ब शुल्क एवं मानक समस्याओं को लेकर उन्होंने उपस्थित व्यापारियों से अनुरोध किया कि बैठक अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसलिए अधिक से अधिक संख्या में व्यापारी मु.नगर में पहुंचे, जिससे कि संगठन को बहुत मजबूती प्रदान हो सकंे। उन्होंने उपस्थित सभी व्यापारियों ने सर्वसम्मति से कहा कि नगर व्यापार मण्डल से अधिक से अधिक व्यापारी मु.नगर कार्य समिति की बैठक में उपस्थित होकर बैठक को पूर्ण सफल बनायेंगे। बैठक में महानगर अध्यक्ष विवेक मनोचा, महानगर महामंत्री सुरेन्द्र मोहन सिंह चावला, राजकुमार विज, विनीत चौहान, सुदर्शन जुनेजा, नीरज जैन, रामराजीव सिंघल, पुनीत चौहान, डी.के.गुप्ता, दीपक खेड़ा, प्रदीप कुमार गुप्ता, राकेश अग्रवाल, सूरज ठक्कर, मदन लाम्बा अनिल गुप्ता, सुंदर सैनी, मुकेश अग्रवाल, मनोज तनेजा, यशपाल डावरा, मोहन लाल मेंहदीरत्ता आदि व्यापारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।