तृतीय बड़ा मंगल पर भी हनुमत भक्ति की बही बयार, भीषण उमस भी हुई नतमस्तक

0
128

 

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। भगवान राम के अनन्य भक्त महाबलशाली पवनपुत्र हनुमान जी की विशेष आराधना के ज्येष्ठ मास का तृतीय बड़ा मंगल भी भक्तिभाव से परिपूर्ण रहा। भीषण उमस भरी गर्मी के बाद भी हनुमंत भक्तों का उत्साह चरम पर दिखा। गर्मी भी भक्ति के जोश के आगे नतमस्तक दिखाई दी। पूरे जिले में बजरंगी की भक्ति में लीन सेवकों ने अलग अलग तरह के स्टाल लगाकर राहगीरों की सेवा की। तमाम जगहों पर सुंदरकांड पाठ का भी आयोजन किया गया था।
रामसनेहीघाट प्रतिनिधि के अनुसार तीसरे बड़े मंगलवार को कस्बा कोटवा सड़क में हर वर्ष की तरह श्री नाथ बाबा मंदिर प्रांगण में सुंदर कांड के साथ विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। भंडारे में पूडी,  सब्जी, हलुआ प्रसाद का वितरण किया गया। प्रसाद लेने के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। प्रधान प्रतिनिधि सुधाकर मिश्रा ने बताया कि संकटमोचन बजरंगबली के भक्तों के लिए यूं तो हर मंगलवार का बड़ा महत्व होता है लेकिन ज्येष्ट के महीने में पड़ने वाला बड़ा मंगल हर भक्त के लिए बेहद खास होता है।मान्यता है कि इस दिन भगवान हनुमान भक्तों की हर मनोकामना पूरी करते हैं। माना जाता है कि भगवान श्रीराम से हनुमान जी की पहली मुलाकात ज्‍येष्‍ठ माह के मंगल के दिन ही हुई थी इसीलिए बड़ा मंगल मनाया जाता है। इस अवसर पर कोटवा सड़क प्रधान प्रतिनिधि सुधाकर मिश्रा, रवि रावत, कांग्रेस नेता मनीष रावत, हुकुम सिंह, कृष्णा महाराज, विनोद सिंह बउवा निगम विश्राम वर्मा सहित कई भक्त भंडारे के कार्यकर्ता के रूप में मौजूद रहे।
सिरौलीगौसपुर प्रतिनिधि के अनुसार ज्येष्ठ माह के तृतीय बड़े मंगल पर मरकामऊ में चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय प्रबन्धक सुधा रानी वर्मा द्वारा विशाल भण्डारा का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ पूर्व कैबिनेट मंत्री राकेश वर्मा ने किया। कस्बा बदोसरांय में पत्रकार अंकित गुप्ता द्वारा सुंदर कांड पाठ व विशाल भण्डारा का आयोजन किया गया। जिसमें छोला चावल हलवा आदि का प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर अमन गुप्ता रामराज गोल्डी गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे। बदोसराय सुमित गुप्ता के द्वारा छोला चावल हलवा का प्रासाद वितरण किया गया।हजरतपुर में क्षेत्र पंचायत सदस्य अंशु कुमार के द्वारा पूड़ी सब्जी का प्रसाद वितरण किया गया।कटोरवा गांव में ब्रमदेव बाबा के स्थान पर उमेश वर्मा के द्वारा भण्डारे का आयोजन किया गया।शाहगढ़ में वीरेंद्र तिवारी के द्वारा भण्डारे का आयोजन किया गया।बरौलिया गांव में रामलीला समिति के द्वारा आयोजन किया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान जय प्रकाश वर्मा चंद्रेश वर्मा इन्द्रेश वर्मा मोनू वर्मा आदि लोग मौजूद रहे। चौखडी में भाजपा नेता अजय प्रताप सिंह टीपू के द्वारा विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। सिरौली गौसपुर ब्लाक परिसर में भण्डारे का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ ब्लाक प्रमुख रेनू वर्मा भाजपा मंडल अध्यक्ष सन्तोष पाण्डेय अमित पाण्डेय बीडीओ ज्ञानेंद्र सिंह ने किया। इस मौके पर असीम श्रीवास्तव सहायक विकास खण्ड अधिकारी पँचायत अभय शुक्ला ग्राम विकास अधिकारी सुरेश कुमाफ अशोक कुमार चन्द्रशेखर गुप्ता वीरेंद्र तिवारी मनीष शुक्ला धर्मेन्द्र वर्मा कुलदीप श्रीवास्तव अर्चना वर्मा डॉ सन्तोष सिंह ओंन मियां सुंदर लाल यादव आदि लोग मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here