Friday, August 1, 2025
spot_img
HomeSliderबारिश के सीजन में भी इलेक्ट्रिक स्कूटर में लग गई आग... मच...

बारिश के सीजन में भी इलेक्ट्रिक स्कूटर में लग गई आग… मच गया हड़कंप, पता है किस कंपनी की थी?

मुजफ्फरनगर में स्कूल जा रहे छात्रों की इलेक्ट्रिक स्कूटी में अचानक आग लग गई। दोनों छात्रों ने कूदकर अपनी जान बचाई। दमकल की गाड़ी ने आग बुझाई लेकिन तब तक स्कूटी पूरी तरह जल चुकी थी। छात्र उमेर और उमरेश हीरो की विडा इलेक्ट्रिक स्कूटी से स्कूल जा रहे थे तभी अंसारी रोड पर स्कूटी में आग लग गई। छात्रों ने 3 महीने पहले ही यह स्कूटी खरीदी थी।

मुजफ्फरनगर। स्कूल जा रहे छात्रों की स्कूटी में अचानक आग लग गई। दोनों छात्रों ने कूदकर जान बचाई। दमकल की गाड़ी से आग बुझाई गई, लेकिन तब तक स्कूटी जलकर पूरी तरह से राख हो चुकी थी।

दरअसल, शाहबुद्दीनपर रोड पर रहने वाले सैयद जुबेर के दोनों बेटे कक्षा 11 का छात्र उमेर और उमरेश डीडीपीएस स्कूल में पढ़ते हैं। रोजाना की तरह आज भी सुबह लगभग साढ़े सात बजे दोनों भाई हीरो की विडा इलेक्ट्रिक स्कूटी पर स्कूल जा रहे थे।

जैसे ही वह सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के अंसारी रोड पर पहुंचे तो अचानक स्कूटी से धुंआ निकालने लगा। छात्रों ने स्कूटी रोकी और नीचे उतरे ही थे, कि स्कूटी में आग लग गई। देखते ही देखते स्कूटी धूधूकर जलने लगी।

आसपास के लोगों के दमकल विभाग को सूचना दी। तत्काल एक गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया, हालांकि तब तक स्कूटी पूरी जल चुकी थी। छात्र उमेर ने बताया कि उन्होंने स्कूल जाने के लिए 3 महीने पहले ही मेरठ रोड स्थित हीरो के शोरूम से इलेक्ट्रिक स्कूटी विडा खरीदी थी।

आज ही उसमें आग लग गई। गनीमत रही कि दोनों भाई समय रहते स्कूटी से उतर गए। वहीं, देखने वालों की भीड़ जमा हो गई। रोड पर जाम लग गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular