अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान
मौदहा हमीरपुर। देर रात कुएं में गिरी गाय को मोहल्ले के युवाओं, कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड द्वारा किए गए घंटों रेस्क्यू के बाद भी बचाया नहीं जा सका हालांकि गाय को कुएं से निकालने के लिए जेसीबी मशीन भी मंगाई गई थी लेकिन उसका भी कोई फायदा नहीं हुआ। कस्बे के मोहल्ला इलाही तालाब खिन्नी घाट के निकट स्थित पिज्जू की सब्जी की बारी मे बने पुराने कुएं में मंगलवार देर रात एक गाय गिर गई।सुबह जब किसान ने कुएं में गाय को देखा तो पूरे मोहल्ले में हडकंप मच गया और सभासद मुईनुद्दीन के नेतृत्व में मोहल्ले के युवाओं ने गाय को बचाने का अभियान शुरू कर दिया लेकिन युवाओं के पास रस्सी सहित अन्य संसाधन नहीं होने के कारण लोगों ने कोतवाली पुलिस, नगरपालिका और फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी।मोहल्ले वालों की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस, नगरपालिका और फायर ब्रिगेड की टीम ने संयुक्त रूप से रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर गाय को कुएं से निकाला लेकिन उससे पहले गाय की मौत हो चुकी थी।
घंटों बचाव कार्य करने के बाद भी कुएं में गिरी गाय को बचाया नहीं जा सका।मोहल्ले वालों ने बताया कि कुएं में काफी पानी भरा हुआ है और अक्सर लोग कुएं के पानी का प्रयोग भी करते हैं और गाय देर रात कुएं में गिरी थी और सम्भवतः कुएं में ही गाय की मौत हो चुकी थी।
Also read