गोरखपुर । सहजनवा थाना क्षेत्र में पेड़ो के अवैध कटान पर रोक नहीं लग पा रहा है।ग्रामीणों की सूचना के बावजूद ठेकेदार ने हरे आम के पेड़ को काटकर सड़क में गिरा दिया।लेकिन जिम्मेदारों के कान पर जू नहीं रेगा।
पर्यावरण संरक्षण को लेकर सरकार एक तरफ पौधा रोपड़ को बढ़ावा दे रही है।वही सहजनवा रेंज के जिम्मेदारों को इससे मतलब नहीं है।स्थानीय थाना क्षेत्र के मुंडा स्थित पोखरे पर आम का हरा पेड़ ठेकेदार अवैध रूप से दोपहर में कटवा रहा था।ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी।लेकिन इसके बावजूद पेड़ कट गया। विदित हो कि एक सप्ताह पूर्व सुगौना में सागौन के 20 पेड़ कट गए और विभाग को पता नहीं चला।बाद में मामला जब ऊपर तक पहुंचा तो ठिकेदार के खिलाफ वन संरक्षण अधिनियम में कार्रवाई कर मामले की लीपापोती कर दी गई।
Also read