लखनऊ की इतिशा सिंह का वल्र्ड ताइक्वांडो पार्टनरशिप प्रोग्राम के लिए चयन

0
84
 लखनऊ। सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल लखनऊ की दसवीं की छात्रा इतिशा सिंह का वल्र्ड ताइक्वांडो पार्टनरशिप प्रोग्राम (लेवेल-2 इंटरमीडिएट) के लिए चयन बहुत प्रसन्नता की बात है। इतिशा ने भारत का नाम ऊंचा करने के लिए कमर कस लिया है। अन्य वर्षों से भिन्न इस बार यह कार्यक्रम मुजु दक्षिण कोरिया में ऑनलाइन मीटिंग (लेक्चर) के माध्यम से होगा। कार्यक्रम के तहत इतिशा कोरियाई प्रोफेसरों से कोरियाई भाषा और कोरियाई संस्कृति, पूमसे, फाइटिंग तकनीक, ताइक्वांडो और ताइक्वांडो जिमनास्टिक्स का शारीरिक प्रशिक्षण प्राप्त करेगी।पूरी दुनिया के 300 विद्यार्थियों ने वल्र्ड ताइक्वांडो पार्टनरशप के लिए आवेदन किए और भारत से चुने गए कुछ उम्मीदवारों में एक इतिशा सिंह है। यह वैश्विक खेल ताइक्वांडो प्रोग्राम पूरी दुनिया के विकासशील देशों के सक्षम और होनहार ताइक्वांडो खिलाड़ियों और ताइक्वांडो प्रशासकों के लिए तैयार किया गया है जो अपने देश में ताइक्वांडो को बढ़ावा देने और बेहतर बनाने के इच्छुक हैं।
इतिशा को विशेषज्ञ पूमसे, फाइटिंग तकनीक, ताइक्वोंडो और ताइक्वोंडो जिमनास्टिक्स में शारीरिक प्रशिक्षण और कोरियाई भाषा और कोरियाई संस्कृति के बारे में भी जानकारी देंगे। यह विकासशील देशों के एथलीटों के बीच व्यावसायिक प्रशिक्षण को बढ़ावा देने की दिशा में बड़ा कदम है और इससे बतौर मार्शल आर्ट  अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो का चलन बढ़ेगा।

जयपुरिया ग्रुप ऑफ स्कूल का परिचय

जयपुरिया ग्रुप ऑफ एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस श्री शिशिर जयपुरिया की अध्यक्षता में कार्यरत एक प्रतिष्ठित संगठन है जिसके पूरे उत्तर भारत में 5 प्री-स्कूल, के-12 स्कूल और 2 प्रबंधन संस्थान हैं। सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल परंपरा और आधुनिकता के विलक्षण तालमेल से समग्र शिक्षा प्रदान करने के लिए संकल्पित है। वैचारिक आदान-प्रदान, अद्भुत मैत्री भाव और उत्कृष्ट करने के उत्साह के साथ स्कूल ने बहुत कम समय में लोकप्रियता हासिल की। जयपुरिया स्कूलों ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंचांे पर कई पुरस्कार और सम्मान प्राप्त किए हैं। आज जयपुरिया ग्रुप ऑफ एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस की 75 वर्षों की शानदार विरासत है। इसके 15000 से अधिक पूर्व विद्यार्थी, 20000 से अधिक वर्तमान विद्यार्थी और 20 से अधिक शैक्षिक संस्थान हैं।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here