अनन्त पार्थिव शिवलिंग निर्माण महायज्ञ दूसरे दिन भी जारी, भक्तों ने बनाए 51000 पार्थिव शिवलिंग

0
44

 

Eternal Parthiv Shivling construction Mahayagya continues for the second day, devotees made 51000 earth Shivling

अवधनामा संवाददाता

सोमवार के दिन शिवलिंग निर्माण से पूरी होती है मनोकामनाएं- पं० श्याम सूरत पाण्डेय

प्रयागराज (Prayagraj):  विश्व जन कल्याण, कोरोना महामारी से निजात एवं मनोकामना पूर्ति हेतु नैतिक विकास शोध संस्थान सेवा ट्रस्ट प्रयाग के तत्वाधान में जारी अनन्त पार्थिव शिवलिंग निर्माण महायज्ञ आज दूसरे दिन भी प्रयाग के गौरवमयी सन्तों के आशीर्वाद एवं सानिध्य में लगातार जारी रहा, श्री कृपासिंधु हनुमान (काले हनुमान) मन्दिर त्रिवेणी बाँध पर आज भक्तों ने 51000 पार्थिव शिवलिंगों का निर्माण एवं अभिषेक किया। आज मुख्य अतिथि के रुप में महन्त दिनेश स्वरुप ब्रहमचारी जी उपस्थित रहे। मुख्य यजमान के रूप में श्रीमती रंजना तिवारी ने भगवान भोलेनाथ का दुग्धाभिषेक करते हुए कोरोना महामारी के विनाश एवं विश्व जन कल्याण की कामना किया। यज्ञ स्थल पर शिवपुराण की कथा कहते हुए आचार्य पं० पवन देव जी ने कहा कि सोमवार का दिन भगवान शिव को अति प्रिय है, इस दिन जो भी भक्त अपने हाथों से शिवलिंग का निर्माण कर अभिषेक करते हैं उनकी सर्व मनोकामना पूर्ण हो जाती है इस सम्बन्ध में श्री महाराज ने सोमवार व्रत कथा और शिव महात्म पर विस्तार से कथा का अमृत पान कराया।
यज्ञ संयोजक पं० श्याम सूरत पाण्डेय ने कहा कि यह अनुष्ठान प्रयाग की धरती पर जो कि देवभूमि और यज्ञ के लिए सर्वश्रेष्ठ मानी जाती है विगत 11 वर्षों से लगातार निर्विघ्न रूप से जारी है जो भी भक्तगण अपनी मनोकामनाओं को लेकर इस यज्ञ में भागीदारी करते हैं उन्हें भगवान शिव की सीधी कृपा दृष्टि प्राप्त होती है। श्री पाण्डेय ने भक्तों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी के सिद्धान्त पर ही अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराने की अपील की। यज्ञ अनवरत जारी रहेगा।
आज के अभिषेक आरती में मुख्य रूप से भानुस्वरूप ब्रह्मचारी, बृजेशकृष्ण भारद्वाज, कल्पनेश जी महाराज, प्रमुख संरक्षक फूलचन्द्र दुबे, श्री बी० के० पाण्डेय, मधुचकहा, राजेन्द्र तिवारी दुकानजी, महासचिव सत्य प्रकाश पाण्डेय, आशा पाण्डेय, योगिराज देवरहा जंगल बाबा, मनीषा तिवारी, अपर्णा तिवारी, श्वेता तिवारी, श्रवण दुबे, गिरिजेश मिश्रा, भारतीय किसान यूनियन के मण्डल महासचिव के के मिश्रा, ब्लॉक अध्यक्ष कौधियारा अनिल बिन्द, रामसूफल वर्मा अध्यक्ष नियमित वर्क चार्ज कर्मचारी संघ लो० नि० वि०सहित सैकड़ों भक्त गण उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here