इटावा। विद्युत लाइन से बिजली के तारों की चोरी करने वाले दो चोरों को इटावा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार।चोरों के कब्जे से दो बंडल चोरी किये गये बिजली के तार बरामद किये गए।
विद्युत खंड महेवा के अवर अभियंता महेंद्र कुमार ने थाना बकेवर पर 04 नामजद व्यक्तियों के खिलाफ बिजली लाइन के तार चोरी की दी थी सूचना।दो अभियुक्तों को उझियानी पुल से महेवा की ओर जाने वाले रास्ते से आयुष निवासी मठी मन्दिर के पास अनन्तराम थाना अजीतमल औरेया,जमालुद्दीन निवासी सराय अनन्तराम थाना अजीतमल औरेया को किया गिरफ्तार।एसएसपी संजय कुमार के निर्देशन में निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह राठी प्रभारी थाना बकेवर,अपराध निरी0प्रेमचन्द्र,उ0नि0 मंजीत दयाल,उ0नि0हाकिम सिंह ने की कार्यवाही।