अवधनामा संवाददाता
मोहम्मदी खीरी- कस्बा में गोपनीय सूचना मिलने पर जिले से आई एसओजी टीम के साथ स्थानीय अधिकारियों ने संयुक्त रूप से दो जगह पर छापेमारी कर बड़े पैमाने में खाद्य तेल में मिलावट होने की आशंका पर प्रतिष्ठानों को सील कर दिया गया। खाद्य सुरक्षा टीम ने मौके पर पहुंचकर माल की सैंपलिंग का कार्य शुरू किया है। वहीं रेड पडने की भनक लगते ही आरोपी मौका पाकर भाग निकले।कस्बे में लगातार खाद्य तेल में मिलावट होने की सूचना मिलने पर मंगलवार को एसओजी टीम के साथ एसडीएम डॉ अवनीश कुमार और सीओ अरुण कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दो प्रतिष्ठानों पर छापा मारा जिसमें प्रारंभिक जांच में केमिकल मिले जिससे बड़े पैमाने पर खाद्य तेल में मिलावट होने की आशंका जताई गई। जिसके चलते उन्हें सील कर भारी सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया। एसडीएम द्वारा खाद्य विभाग को सूचना भेजी गई है। मौके पर पहुंची जिले से आई खाद्य विभाग की टीम ने बरामद माल का सैंपल भर कर जांच के लिए भेजा दिया। वहीं घटना की भनक लगते ही दोनों व्यापारी प्रतिष्ठान छोड़कर भाग निकले। उप जिलाधीकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि खदय टीम द्वारा सैम्पल भर कर जाँच के लिए भेजे गए है दुकानों को सील कर दिया गया है। सेम्पल की रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जायेगी