डेरा सच्चा सौदा का स्थापना व रूहानी जाम ए इंसा समारोह धूमधाम से संपन्न

0
176

अवधनामा संवाददाता

58 गरीब परिवारों को राशन का किया गया वितरण

सहारनपुर। सर्वधर्म संगम डेरा सच्चा सौदा के 75 वें स्थापना माह एवं 15वें रूहानी जाम ए इन्सां सहारनपुर की साध संगत द्वारा बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर 58 गरीब परिवारों को राशन भी वितरित किया गया।
दिल्ली रोड़ स्थित एक बैंकट हाॅल में आयोजित भंडारे की नामचर्चा में जिलेभर से हजारों की संख्या में पहुंची साध संगत में गजब का उत्साह था। नामचर्चा स्थल को पूज्य गुरुजी के आकर्षक स्वरूपों से भव्य रूप रंग-बिरंगे गुब्बारों, लडि़यों से सजाया गया था। नाम चर्चा का संचालन रामकुमार इंसा और अंजेश इंसा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कविराज राजू फौजी, प्रेम देवबंद भाई आदि ने भजन वाणी की सेवा कर साध संगत को मत मंत्रमुग्ध कर दिया। नाम चर्चा में बडी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से पूज्य गुरुजी के रिकार्डिंग वचन भी साध संगत को सुनवाए गए। पूज्य गुरुजी ने सर्वप्रथम साध संगत को डेरा सच्चा सौदा आश्रम की स्थापना दिवस एवं रूहानी जाम ए इन्सां की मुबारकबाद दी। गुरु जी ने फरमाया कि बेपरवाह साई जी ने और परमपिता से शाह सतनाम सिंह महाराज ने जो इंसानियत की सेवा के लिए यह सर्व धर्म संगम आश्रम बनाया है। यह बेमिसाल है। यहां की पावन शिक्षा पर चलकर अब तक करोड़ों लोग नशे, बुराई छोड़ कर नेकी भलाई का जीवन व्यतीत कर रहे हैं। नाम चर्चा में गुरु जी द्वारा लिखा 9वां पत्र भी साध संगत को पढ़कर सुनाया गया। नामचर्चा में पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री जसवंत सैनी, गणमान्य लोगों और पत्रकारों ने भी डेरा सच्चा सौदा के गुरु जी द्वारा चलाए जा रहे मानवता भलाई के कार्य को प्रशंसनीय बताया। इस मौके पर 58 गरीब परिवारों को राशन भी बांटा गया। डेरा सच्चा सौदा के स्थापना माह के भंडारे में पहुंची हजारों की संख्या में साध संगत को सेवादारों द्वारा मात्र 15 मिनट में लंगर भोजन, प्रसाद खिलाया गया। नामचर्चा में व्यवस्था बनाने वालों ने मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश 45 मेंबर अंजेश इन्सां, डॉ राजकुमार इन्सां, धर्मवीर इंसान, ब्लाक भंगी दास भारती इन्सां, सोनू सरदार, मुकेश इन्सां, चंद्रहास पुंडीर, सोनू सैनी, ओमपाल इन्सां, राहुल इन्सां, रजनीश इन्सां, धर्मवीर इंसा, रूबी इन्सां, प्रदीप इन्सां, नकुड़ से बिजेंद्र इन्सां, सुभाष इन्सां, गंगोह से मेघराज इन्सां, बहनों में पुष्पा, रोशनी, नीलम , सुलोचना, अनीता, नेहा इंसान, कनिष्का इंसान आदि शामिल रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here