ऑक्सीजन प्लाण्ट जल्द स्थापित कर सुचारू करें : डीएम

0
93

 

Establish oxygen plant soon and make it smooth: DM

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर (Lalitpur)। जिलाधिकारी अन्नावि दिनेशकुमार की अध्यक्षता में कोविड-19 कोर कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम विगत 24 घंटे के कोविड परिणामों पर चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि टीकाकरण केंद्रों पर बारिस से बचाव के इंतजाम किए जाएं, साथ ही टीकाकरण निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ण कराया जाए। उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिए कि जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना में विद्युत के कार्य को शीघ्रता से पूर्ण कराया जाए, जिससे प्लांट के संचालन के अन्य कार्य पूर्ण किये जा सकें। पेयजल आपूर्ति की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल संस्थान को निर्देश दिए कि नगर में जिन स्थानों पर पेयजल की पाईपलाइन क्षतिग्रस्त हैं, उनकी मरम्मत प्राथमिकता से कराई जाए। विद्युत आपूर्ति की समीक्षा में अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिए गए कि जनपद में निर्बाध विद्युत आपूर्ति पूर्ण करने हेतु विद्युत की समस्याओं को शीघ्रता से पूर्ण कराएं। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिए कि शहर क्षेत्र में कचरा एकत्र होने पर तुरन्त सफाई कराएं, इस कार्य मे किसी भी प्रकार की लापरवाही न कि जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार पांडेय, अपर जिलाधिकारी वि./रा. अनिल कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी न्यायिक रजनीश राय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.जी.पी.शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (पुरुष), मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (महिला), क्षय रोग नियंत्रण अधिकारी डा.जे.एस.बक्शी, डी.सी. मनरेगा रविंद्रवीर यादव, अधिशासी अधिकारी नपा, उप निदेशक कृषि सन्तोष कुमार सविता, जिला पंचायत राज अधिकारी नवीन मिश्रा, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा.हुसैन खान, जिला क्षय रोग नियंत्रण अधिकारी डॉ जे एस बक्शी सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं चिकित्सा विभाग के अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here