अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के विधि संकाय की ला सोसाइटी द्वारा आयोजित निबंध और क्विज प्रतियोगिता

0
99

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के विधि संकाय की ला सोसाइटी द्वारा आयोजित निबंध और क्विज प्रतियोगिता में सचिन पणिक्कर (वीएम सलगावकर कालेज आफ ला पणजीगोवा) ने क्विज तथा सारिया अफशीन (उस्मानिया यूनिवर्सिटी कालेज फार विमेन) ने लेख प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। सचिन तथा सरिया को क्रमशः 1000 रुपये और 600 रुपये पुरस्कार के रूप में दिए गए। क्विज़ मेंअवनीश कुमार सिंह (पश्चिम बंगाल राष्ट्रीय न्यायिक विज्ञाान विश्वविद्यालयकोलकाता) ने द्वितीय तथा यश गुप्ता (राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय तथा न्यायिक अकादमीअसम) ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया।

प्रतियोगिता के परिणाम की आनलाइन घोषणा के अवसर पर विधि संकास के अधिष्ठाता प्रोफेसर शकील अहमद समदानी ने विजयी छात्र-छात्राओं को बधाई दी।

कार्यक्रम इंचार्ज प्रोफेसर एम अशरफ तथा प्रोफेसर एम वसीम अली ने बताया कि दोनों प्रतियोगिताओं के लिये देश भर से लगभग 800 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया था।

परिणामों की घोषणा ला सोसायटी के सचिव अब्दुल्लाह सम्दानी ने वीडियों कंफ्रेंसिंग द्वारा की।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here