मुठभेड़ में भागा एक और अपराधी घायल, अस्पताल में भर्ती

0
110

पुलिस का अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन लंगड़ा अभियान लगातार जारी है। जनपद में एक दिन पूर्व दो बदमाशों को पुलिस ने गोली मार कर घायल किया। इस मुठभेड़ में भागे दो अन्य बदमाशों में से एक को मंगलवार रात सिकरारा व बक्शा थाने की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मुठभेड में गिरफ्तारी किया गया है। उसके पैर में गोली लगी है जिसे इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है इसके पास से तमंचा कारतूस व अपाचे बाइक बरामद किया गया है।

क्षेत्राधिकार सदर परमानंद कुशवाहा ने बुधवार काे बताया कि पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये सघन अभियान के क्रम में मंगलवार की देर रात एक बजे थाना सिकरारा अंतर्गत बेदौली नहर पुलिया के पास एक संदिग्ध स्कॉर्पियो गाड़ी काफी तेजी से भाग रही थी। इस दाैरान स्कॉर्पियो

सवाराें द्वारा एक युवक श्रवण पुत्र प्रदीप निवासी जमैथा थाना लाइन बाजार को टक्कर मारते हुए आगे जा रही थी, इस सूचना पर पुलिस थाना प्रभारी बक्सा व सिकरारा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर उसको रोकने का प्रयास किया गया। इस दाैरान पुलिस टीम के गाड़ी को ही हिट करते हुए बदमाश अपनी गाड़ी से आगे भागने लगे। इस टक्कर में एक सिपाही भी गम्भीर रुप से घायल हो गया, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। पर्याप्त पुलिस बल के साथ अन्य थानों की पुलिस बल ने गाड़ी सवार बदमाशाें की घेराबन्दी की। पुलिस से घिरने पर दाे बदमाशों को मुठभेड़ कर माैके से पकड़ लिया गया, लेकिन दाे बदमाश भागने सफल रहे।

क्षेत्राधिकार सदर ने बताया कि फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए गठित टीम में थानाध्यक्ष सिकरारा आशुतोष कुमार गुप्ता व प्रभारी निरीक्षक बक्शा उदय प्रताप सिंह की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग कर रही थी। इस दौरान भागे हुए बदमाश का पुलिस से आमना-सामना हाे गया। इस मुठभेड़ में वहद ग्राम आनापुर डमरूआ मार्ग पर अपराधी सूरज (22) पुत्र अशोक यादव निवासी ग्राम उटरूखुर्द थाना बक्सा को तमंचा कारतूस के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं दूसरा बदमाश शुभम यादव पुत्र महन्तू यादव निवासी ग्राम नेवादा थाना बक्सा जौनपुर अंधेरे का लाभ लेकर भागने में सफल रहा, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस पार्टी द्वारा की गयी फायरिंग से अभियुक्त के बायें पैर में घुटने के नीचे गोली लगने से चोटिल हुआ है। सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here