डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। आगामी माह अप्रैल, 2025 में प्रस्तावित संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान की तैयारी को लेकर नगर पंचायत डुमरियागंज में अधिशासी अधिकारी महेश प्रताप श्रीवास्तव की अध्यक्षता में नगर पंचायत कार्यालय सभागार कक्ष में बीएमसी यूनिसेफ शोएब अख्तर एवं सफाई नायकों के साथ अभिमुखीकरण बैठक/प्रशिक्षण आहूत की गयी। अधिशासी अधिकारी महेश प्रताप श्रीवास्तव द्वारा सफाई नायकों को तैयार किए गए माइक्रोप्लान के हिसाब से वार्डों में विशेष साफ सफाई अभियान चलाते हुए जल जमाव की समस्या को दूर करने, समस्त नाला/नालियों की सफाई, फागिंग, एंटीलार्वा का छिड़काव आदि को लेकर विशेष जिम्मेदारी दी गयी।
बेवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से आये बीएमसी यूनिसेफ शोएब अख्तर ने सभी सफाई नायक को आगामी माह अप्रैल 2025 में संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान के अंतर्गत होने वाले तैयारियों के बारे में जागरूक किया और संचारी रोग से बचाव के उपाय बताएं साथ ही बच्चों को उनके सही उम्र पर टीका लगवाए जाने की जानकारी दिया गया। इस बैठक में समस्त सफाई नायक और कर्मचारी उपस्थित रहे।