डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। नगर पंचायत डुमरियागंज में अधिशासी अधिकारी महेश प्रताप श्रीवास्तव द्वारा अवर अभियंता रवि प्रताप सिंह और लेखपाल संजय कुमार के साथ वार्ड नंo 1 गौतमबुद्ध नगर में तालाब का स्थलीय निरीक्षण किया एवं लेखपाल द्वारा चिन्हांकन किया गया। अधिशासी अधिकारी द्वारा बताया गया कि उक्त तालाब का सौंदर्यीकरण होना है, जो शीघ्र ही प्रारंभ करा दिया जाएगा तथा अधिशासी अधिकारी महेश प्रताप श्रीवास्तव द्वारा संबंधित ठेकेदार को कार्य मानक एवं गुणवत्ता पूर्वक कराते हुए ससमय पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया।
इस मौके पर लिपिक हसन ताकीब रिजवी, संबंधित ठेकेदार आदि उपस्थित रहे।