पर्यावरण,वन्यजीव संरक्षण,सर्पदंश जागरूकता के लिए मिला सम्मान
डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन टीचर ऑफ द ईयर अवार्ड 2024 विज्ञान शिक्षक डॉ. पीयूष दीक्षित को मिला
इटावा। जबलपुर(मध्य प्रदेश)में पर्यावरण एवम समाज जैसे महत्वपूर्ण विषय को लेकर आयोजित हुई वैश्विक संगोष्ठी मे 300 से अधिक शोध पत्र के साथ नेपाल, म्यांमार सहित 6 से 8 देशों के प्रतिनिधियों ने ऑफलाइन/ऑनलाइन रूप में अपनी सहभागिता की।इस अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में जनपद इटावा से संस्था ओशन के महासचिव, पर्यावरणविद,सर्पमित्र डॉ.आशीष त्रिपाठी को पर्यावरण रत्न पुरुष्कार उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सदस्य,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सरस्वती सम्मान से विभूषित डॉ.ए के वर्मा एवं वाइस चांसलर महाकौशल यूनिवर्सिटी जबलपुर प्रो0 पी के मिश्रा,प्राचार्य खालसा कालेज डॉ चंडोक,श्रीमती डॉ.वर्मा सहित क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी कानपुर विश्विद्यालय कानपुर प्रो0गुप्ता,सीनियर साइंटिस्ट सी मैप,लखनऊ डॉ वीरेंद्र कुमार की गरिमामयी उपस्थिति में प्रतीक चिन्ह,प्रमाण पत्र के साथ अंगवस्त्र पहनाकर प्रदान किया गया।विदित हो कि,”पर्यावरण रत्न पुरुस्कार”डॉ.आशीष के द्वारा जनपद इटावा में पर्यावरण एवम वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र में किए गए उनके अब तक के उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रदान किया गया है।इसी क्रम में जनपद इटावा के विज्ञान शिक्षक डॉ पीयूष दीक्षित को डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन,टीचर ऑफ द ईयर 2024 अवार्ड प्रदान किया गया।डॉ पीयूष बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत यूपीएस विचारपुरा के विज्ञान शिक्षक है एवम संस्था ओशन के जनपद इटावा के कोर्डिनेटर भी है जो पर्यावरण संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम में समय समय पर लोगों को जागरूक करते रहते है।
वहीं जनता कालेज बकेवर इटावा के पुस्तकालय में असि.लाइब्रेरियन अरविंद चौधरी ने भी इस अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में सहभागिता की।डॉ आशीष एवम डॉ पीयूष को इन अवार्ड से सम्मानित होने पर उनके शुभचिंतकों ने हार्दिक शुभकामनाएं दी है।