Bhool Bhulaiyaa 3 में हुई इस कॉमेडी एक्टर की एंट्री, कार्तिक आर्यन की फिल्म में निभाएंगे ये अहम किरदार

0
231

2024 के सेकंड हाफ में कई बड़ी फिल्में रिलीज होंगी। इसमें डायरेक्टर अनीस बज्मी की भूल भुलैया 3 भी शामिल है। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और इसकी स्टार कास्ट को लेकर अब तक कुछ नाम सामने आए हैं। कार्तिक आर्यन स्टारर इस फिल्म का हिस्सा विद्या बालन तृप्ति डिमरी होंगी। इसी कड़ी में एक और एक्टर का नाम सामने आया है।

कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ को लेकर फैंस के बीच काफी बज है। मूवी कुछ ही महीनों में रिलीज होने वाली है। ‘भूल भुलैया 3’ को लेकर अब तक कुछ अपडेट्स सामने आ चुकी हैं। फिल्म की कुछ स्टार कास्ट का खुलासा हो चुका है और कुछ का होना बाकी है। इसी कड़ी में एक और एक्टर का नाम सामने आया है, जो डायरेक्टर अनीस बज्मी की फिल्म का हिस्सा होंगे।

‘भूल भुलैया 3’ की कास्ट को लेकर आई खबर

‘भूल भुलैया 3’ के लिए कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी और विद्या बालन का नाम कन्फर्म है। कोलकाता में फिल्म की शूटिंग भी स्टार्ट हो चुकी है। कुछ दिनों पहले माधुरी दीक्षित के फिल्म की स्टार कास्ट को ज्वाइन करने की खबर आई थी। अब एक और मशहूर एक्टर के ‘भूल भुलैया 3’ का हिस्सा बनने की खबर सामने आ रही है।

फिल्म का हिस्सा बनेगा ये मशहूर एक्टर

टेलीचक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर विजय राज, अनीस बज्मी की ‘भूल भुलैया 3’ का हिस्सा होंगे। वह कौन सा रोल प्ले करेंगे, इसकी डिटेल सामने नहीं आई है। लेकिन ये कन्फर्म है कि वह अहम और मजेदार रोल में सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगे।

विजय राज के अपकमिंग प्रोजेक्ट

विजय राज ने बॉलीवुड के कई प्रोजेक्ट्स में अहम रोल निभाए हैं। उनकी हालिया रिलीज फिल्म श्रेयस तलपड़े के साथ ‘कर्तम भुगतम’ है। विजय राज ने ‘डेली बेली’, ‘धमाल’, ‘रन’, ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’, ‘ड्रीम गर्ल 2’ जैसी तमाम फिल्में की हैं।

कार्तिक आर्यन का वर्क फ्रंट

कार्तिक आर्यन फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी ये मूवी 14 जून को रिलीज हो रही है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here