डीएम से अधूरे निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने की मांग
सहारनपुर। इण्डियन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के चैप्टर चेयरमैन प्रमोद सडाना ने कहा कि पिलखनी औद्योगिक क्षेत्र में एप्रोच रोड पर ओवर ब्रिज बनने से उद्यमियों की समस्याओं का निराकरण होगा और जिलाधिकारी अखिलेश सिंह से मांग करते हुए कहा कि अधूरे निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराया जाये।
चैप्टर चेयरमैन प्रमोद सडाना प्रताप मार्केट स्थित आईआईए भवन के कार्यालय मंे संस्था पदाधिकारियों की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने बताया कि पिलखनी औद्योगिक क्षेत्र में अम्बाला रोड मुख्य मार्ग से राधा स्वामी सत्संग भवन के सामने जाने वाले एप्रोच रोड़ की हालात बहुत ज्यादा खराब स्थिति में थी। इस एप्रोच रोड़ पर ओवर ब्रिज का निर्माण होने के कारण से बहुत ज्यादा गढ्ढे हो चुके थे। संस्था के प्रतिनिधिमण्डल द्वारा एप्रोच रोड़ के निर्माण हेतु जिलाधिकारी को समस्या से अवगत कराया गया था, जिसका संज्ञान लेते हुए ओवर ब्रिज के दोनो छोरो तक सड़क निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। जिसके लिए संस्था जिलाधिकारी का आभार व्यक्त करती है। उन्होंने उम्मीद जतायी कि कि शेष सड़क का निर्माण कार्य भी जल्द पूर्ण हो जायेगा।चैप्टर के चेयरमैन प्रमोद सडाना ने बताया कि कोरोना के कारण करीब ढाई साल बाद 30 मार्च 2022 से 03 अप्रैल तक आईएचजीएफ दिल्ली मेले का इस बार पांरपारिक तरीके से, ग्रेटर नोएडा में आगाज किया गया। इस मेले के आयोजक ईपीसीएच के डायरेक्टर ऑफ जनरल राकेश कुमार व कार्यकारी निदेशक आरके वर्मा व ईपीसीएच की पूरी टीम द्वारा सफल मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में ढाई हजार से अधिक हस्तशिल्प निर्यातको ने हिस्सा लिया, जिसमें 200 से अधिक महिला उद्यमियों ने उत्पाद का प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि आईएचजीएफ दिल्ली मेले में फ्रांस, इटली, अमेरिका, इंग्लेंड, कनाडा, सऊदी अरब, कुवैत व दुबई, युनाईटेड किनग्डम, आस्ट्रेलिया, हॉलेंड आदि के अलावा 92 देशों के लगभग 5000 खरीददारों और खरीद प्रतिनिधियों ने फेयर का दौरा किया। जिसमें अन्र्तराष्ट्रीय व राष्ट्रीय बल्क बॉयर ने विभिन्न उत्पादो में रूचि दिखाई व उत्पादो का सैलेक्शन किया। उन्होंने कहा कि आईएचजीएफ दिल्ली फेयर के सफल आयोजन से निर्यातक उत्साहित है और भविष्य में निर्यातको को बेहतर परिणाम की उम्मीद है। इस अवसर पर आईआईए के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रामजी सुनेजा, कन्वीनर वुडन हैन्डीक्राफ्ट परविन्दर सिंह, अनिल सडाना, मौ० औसाफ गुड्डु, अनवार अहमद, इरफान उल हक, आईआईए महिला विंग को कन्वीनर शैली साहनी आदि के अलावा 20-25 निर्यातको ने मेले में भाग लिया।