अवधनामा संवाददाता
प्रयागराज । (Prayagraj) वर्तमान में कोरोना मरीजों के इलाज में आवश्यक ऑक्सीजन की कमी दूर करने के लिए तीन और उद्यमियों ने प्रयागराज में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की अनुमति मांगी है। प्रदेश सरकार के प्रवक्ता और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) समेत अन्य विभागों के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार तीन और प्लांट को अनुमति देने पर विचार कर रही है। वर्तमान परिस्थितियों में जल्द हरी झंडी मिलने की उम्मीद है।
प्रभा इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन को तकरीबन 10 करोड़ रुपये की लागत से सरस्वती हाईटेक सिटी में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की अनुमति दी गई है। इस प्लांट से दो महीने में ऑक्सीजन आपूर्ति शुरू हो जाएगी। प्रभा इंजीनियरिंग ने ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना के लिए दो करोड़ 20 लाख रुपये से मशीनें खरीदने का ऑर्डर भी गुजरात की फर्म को दे दिया है। 21 लाख रुपये का भुगतान भी हो चुका है।
बीपीसीएल में निर्माण शुरू करने को केंद्र से मांगी अनुमति
प्रदेश सरकार ने बीपीसीएल में ऑक्सीजन गैस सिलेंडर निर्माण शुरू करने की अनुमति केंद्र सरकार से मांगी है। कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार ने सारी औपचारिकताएं पूरी करते हुए केंद्र सरकार से अनुमति मांगी है। तीन हजार सिलेंडर की आपूर्ति का ऑर्डर बीपीसीएल को दिया जा चुका है और भविष्य में पांच हजार सिलेंडर और लिए जाएंगे।