उद्यमी स्टाम्प डयूटी में छूट का उठायें लाभ: संजय

0
60

Entrepreneurs should take advantage of exemption in stamp duty: Sanjay

अवधनामा संवाददाता

आईआईए से जुड़े उद्यमियों की समस्याओं को सहायक महानिरीक्षक स्टाम्प ने सुना

सहारनपुर(Saharanpur)। सहायक महानिरीक्षक स्टाम्प संजय कुमार श्रीवास्तव ने उद्यमियांे को बताया कि सरकार की योजनाओं के अनुरूप स्टाम्प डयूटी की छूट का उद्यमी लाभ लें और औद्योगिक क्षेत्र की स्टाम्प डयूटी से संबंधित समस्याएं उनके संज्ञान में लायी जाये, ताकि उनका प्राथमिकता के साथ निराकरण कराया जा सकें।
सहायक महानिरीक्षक स्टाम्प संजय कुमार श्रीवास्तव आईआईए चैप्टर की पिलखनी औद्योगिक क्षेत्र में सागर भटनागर के प्रतिष्ठान पर आयोजित बैठक में बोल रहे थे। इस दौरान चैप्टर चेयरमेन प्रमोद सडाना ने पिलखनी औद्योगिक क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को बताते हुए कहा कि क्षेत्र में स्थायी पुलिस चौकी, फायर स्टेशन स्थापित कराने, पथ प्रकाश की व्यवस्था, पानी की निकासी के लिए नाले का निर्माण, साफ सफाई, विद्युत की समस्याएं सहित अन्य समस्याओं के लिए जिलाधिकारी व क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीसीडा मेरठ से वार्ता कर कराया जायेगा और उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण की नयी नीति के अनुसार पिलखनी औद्योगिक क्षेत्र में जो उद्यमी वर्तमान में भूखण्ड खरीदेगा, उसको 14 प्रतिशत की जगह 8.5 प्रतिशत ब्याज देना पड़ेगा। यह आदेश नये आवंटियों पर लागू हांेगे। जिस पर सहायक महानिरीक्षक स्टाम्प संजय कुमार श्रीवास्तव व सब रजिस्टार तृतीय रूपेश मिश्रा ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा उद्यमियों के लिए योजनाओं के अनुरूप स्टाम्प डयूटी की छूट प्रदान की गयी है, जिसका उद्यमियों को लाभ अवश्य लेना चाहिए। पिलखनी औद्योगिक क्षेत्र की स्टाम्प डयूटी से संबंधित जो समस्याएं उनके संज्ञान में लायी गयी है, उनका व्यक्तिगत रूप से समाधान कराया जायेगा। इस दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष केआर सिंघल, महासचिव प्रियेश गर्ग, कोषाध्यक्ष सुनील सैनी, राष्ट्रीय सचिव संजय बजाज, आईआईए प्रभारी हरियाणा आरके धवन, उत्तराखण्ड प्रभारी संजीव अरोड़ा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष स.हरजीत सिंह, संयोजक जिला उद्योग बन्धु अनूप खन्ना ने भी अपने विचार रखे। इस दौरान सुमित चौधरी, रजत कुमार, अक्षय पुंडीर, अमित देवरानी, आकाश मेहरा, विनोद राणा, सोमदत्त, अभिषेक जैन, संदीप सैनी, साजिद, संजय यादव, सुशील भारद्वाज, इन्द्रपीत सिंह, युद्धवीर सिंह, पुनित डंग, प्रमोद गर्ग, अतुल मित्तल, डॉ.हुकुम चंद सैनी, डीके बंसल, सिद्धार्थ मोंगा, मौ.जाकिर खान, विनोद राणा, मनु बंसल आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here