उद्यमियों ने योगी सरकार के आम बजट को सकारात्मक बताया

0
152

 

 

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के प्रस्तुत किए गए आम बजट को उद्यमियों ने सकारात्मक बताते हुए कहा कि इससे लघु उद्योगों को प्रोत्साहन मिलने की संभावनाएं है और स्टार्ट अप नीति-2020 की स्थापना का लक्ष्य भी रखा गया है।
आज प्रताप मार्केट स्थित आईआईए भवन मंे बजट पर चर्चा करते हुए आईआईए के चैप्टर चेयरमैन प्रमोद सड़ाना ने कहा कि आज विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के लिए इस बार का पहला बजट था। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना द्वारा अपनी सरकार का बजट- 2022 पेश किया है। इस बार का बजट 5 सालों के विजन वाला बजट है सरकार ने 6 लाख 15 हजार 518 करोड़ रुपए का बजट पेश किया है जोकि इस बार यूपी का सबसे बड़ा बजट है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी सैक्टर को ध्यान में रखकर बनाया गया है। उन्होंने बताया कि इस बजट में युवाओं के बीच विभिन्न क्षेत्रों में उद्यमशीलता एवं नवाचार को बढ़ावा देने के लिए नहीं उतर प्रदेश स्टार्टअप नीति-2020 के अन्तर्गत 5 सालों में प्रत्येक जनपद में कम से कम से एक तथा कुल 100 इन्क्यूबेटर्स एवं 10,000 स्टार्टअप्स की स्थापना का लक्ष्य रखा गया है, बिजली के लिए नये कार्य हेतु रिवैंप योजना के लिए 31 हजार करोड़ का बजट पास किया गया है। साथ ही 5 लाख युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य भी रखा गया है। मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के तहत वर्ष 2022-2023 में 800 इकाइयों की स्थापना कराकर 16000 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराए जाने का लक्ष्य है। सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रानिक्स उद्योग नीति के तहत पांच साल में 40,000 करोड़ रुपये के निवेश और चार लाख लोगों के लिए रोजगार सृजन का लक्ष्य निर्धारित किया गया।योगी आदित्यनाथ सरकार आगामी 10 वर्ष में 10 लाख करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित करने की योजना पर कार्य करेगी। अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग इसमें फास्ट ट्रैक प्रोजेक्ट प्लानिंग के लिए पीएम गति शक्ति नेशनल मास्टरप्लान और संभावित बिजनेस पार्टनर्स के लिए उच्च गुणवत्ता की औद्योगिक अवस्थापना सुविधाएं स्थापित करेगा। इसके लिये अटल इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्टचर मिशन का कार्यान्वयन किया जायेगा, जिसके प्रथम चरण के लिये 100 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है। गति शक्ति परियोजना की मदद से देश के इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के विकास को जोर देना है। यह प्रोजेक्ट 107 लाख करोड़ का है। कुल मिलाकर उतर प्रदेश सरकार द्वारा जो बजट-2022-23 के लिए पेश किया गया है वह ठीक-ठीक बजट है। बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष केआर सिंघल, प्रेम कवात्रा, तन्मय सचदेवा, अतिश गुप्ता, आदि उपस्थित रहें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here