विद्युत समस्याओं को लेकर उद्यमी विद्युत अधिकारी से मिले

0
74

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। देहरादून रोड़ की औद्योगिक इकाइयों की विद्युत ट्रिपिंग एवं पिलखनी औद्योगिक क्षेत्र में विद्युत की हाई वोल्टेज से संबंधित समस्याओं को लेकर इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के चैप्टर चेयरमैन प्रमोद सड़ाना के अगुवाई में उद्यमियों का प्रतिनिधि मण्डल पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम मेरठ के प्रबंध निदेशक अरविंद मल्लप्पा बंगारी से मिला और समस्याओं के निस्तारण की मांग की।
चैप्टर चेयरमैन प्रमोद सड़ाना के नेतृत्व में संस्था से जुड़े उद्यमियों से प्रबंध निदेशक अरविंद मल्लप्पा बंगारी से भेंट कर 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र कैलाशपुर द्वितीय से पोषित 11 केवी की लाइन के जर्जर विद्युत वायर के स्थान रैबिट वायर बदलने तथा लम्बे स्पेन में पोल लगाने, 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र कैलाशपुर द्वितीय फीडर गागालहेडी की लाईन के पुराने विद्युत तारों के स्थान पर रैबिट तार बदलने, 132 केवी उपकेंद्र गागालहेडी से पोषित केवी लाइन जोकि पेड़ों के बीच से होकर गुजर रही है, उस ओवर हेड लाईन को 33 केवी केबल में बदलवाने तथा पिलखनी औद्योगिक क्षेत्र में विद्युत की हाई वोल्टेज की समस्या के अलावा 7.5 प्रतिशत इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी के संबंध में विस्तार से चर्चा की। अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने संस्था के प्रतिनिधिमंडल द्वारा विद्युत की समस्याओं को विस्तार से सुना और संस्था के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि जो विद्युत से संबंधित समस्याएं उन्हें संज्ञान में लायी गयी है, उनका समाधान शीघ्र ही करवाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जर्जर विद्युत तारों के स्थान पर रैबिट वायर बदलने व कैलाशपुर से गागालहेडी की विधुत लाइन के पुराने विधुत तारों के स्थान पर रैबिट वायर बदलने व लंबे स्पेन में पोल हेतु बजट स्वीकृत कर दिये गए है, जिनका कार्य शीघ्र ही आरंभ हो जाएगा। इसके अलावा 132 केवी ओवरहेड लाइन के कार्य के लिए विभाग शीघ्र कार्यवाही करेगा। साथ ही पेड़ों की कटाई के लिए मेरठ व नोएडा से स्पेशल मशीन मंगवाकर डीप कटिंग शीघ्र करवाई जाएगी। 7.5 प्रतिशत इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी की समस्या के संबंध में उन्होंने अनुपम शुक्ला से वार्ता करवाई और कहा कि शीघ्र ही इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी की समस्या का भी समाधान करवा दिया जाएगा। बैठक के पश्चात संस्था के प्रतिनिधिमंडल ने प्रबंध निदेशक को आईआईए की मासिक पत्रिका भेंट की। प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष केआर सिंघल, आरके धवन, मंडलीय सचिव अशोक छाबड़ा, कोषाध्यक्ष सुनील सैनी व पैकिंग एंड प्रिंटिंग को-चेयरमैन सतीश अरोड़ा आदि उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here