बालाजी विद्या मंदिर जखौरा में मनाया गया प्रवेशोत्सव 2025

0
23

ललितपुर। बालाजी विद्या मंदिर जखौरा में प्रवेश उत्सव 2025 मनाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि  R S S की जिला कार्यवाहिका एवं राष्ट्रीय मानवाधिकार सेवा संगठन नई दिल्ली भारत की राष्ट्रीय संयोजिका राधिका तिवारी जी  ने बच्चों को राष्ट्र एवं देश हित के बारे में बताया उन्होंने बताया  विद्यालय आकर मेरे बचपन की यादें ताजा हो गई  यह मेरा सौभाग्य है कि में बालाजी विद्या मंदिर  के ‘प्रवेश उत्सव कार्यक्रम 2025’ की साक्षी बनी।यह मेरे लिए अपार खुशी की बात है जिन गुरुजी ने मेरे लिए पढ़ाया आज उन्हीं के साथ खड़े होने का सौभाग्य मुझे प्राप्त हुआ। इस मौके पर उपस्थित बच्चों एवं विद्यालय परिवार को नए सत्र के शुभारंभ की शुभकामनाएं दी तथा निष्ठा पूर्वक पढ़ाई करते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। हमारे गुरु अरुण ताम्रकार बच्चों को सर्वशिक्षित बनाकर उनके भविष्य को संवारने के लिए कृत संकल्पित है।

प्रबंधक अरुण ताम्रकार द्वारा विद्यालय की उपलब्धियां बताई गई ताम्रकार सर जी के संघर्ष की बातों को सुनकर सभी उपस्थित लोगों की आंखे भर आई उन्होंने बताया परमपिता परमेश्वर बालाजी सरकार  के आशीर्वाद एवं कुछ सहयोगियों  के सहयोग से जखौरा की पावन धरती पर 1999 _2000  में बालाजी स्कूल की स्थापना हुई काफी मेहनत और संघर्ष के बाद आज तक के सफर 25 सालो में निरन्तर विकास की ओर अग्रसर रहे हैं । जिन बच्चों को पढ़ाया आज उनमें से कई अच्छी जॉब में,अच्छे व्यवसाय में , निरन्तर ऊंचाइयों की ओर अग्रसर है सैकड़ों छात्र छात्राएं   वर्तमान समय में अच्छी जगह कार्यरत है  कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालय के पुरातन छात्र वर्तमान में जखौरा हॉस्पिटल में तैनाद शिवम् दुबे ने भी अपनी शिक्षा  के बारे में बताया ।ताम्रकार जी ने सदैव अपने बच्चों , घर परिवार से ज्यादा लगाव  विद्यालय एवं विद्यालय से जुड़े लोगों को दिया है और यही  शायद ईश्वर एवं नियति को भी मंजूर है।

ईश्वर ने हमें जो दिया है आजीवन बालाजी सरकार एवं बालाजी विद्यालय के लिए समर्पित रहेंगे , बाला जी विद्यालय परिवार बालाजी ग्रुप के उन सभी बच्चों को स्नेह एवं  आशीर्वाद हमेशा रहेगा । आप सभी से आशा हैं जिस तरह से आज से पहले आप सही सभी का सहयोग और आशीर्वाद मिल रहा है आशा है कि आगे भी ऐसा ही बना रहेगा राधिका तिवारी जी ने अपने बचपन की बहुत सारी बातें बताई उन्होंने बताया कि किस प्रकार मेरे गुरु ताम्रकार जी ने मुझे शिक्षा दीक्षा दी उन्होंने ताम्रकार जी को अपनी अच्छी शिक्षा एवं मुख्य अतिथि के रूप में बुलाने के लिए धन्यवाद दिया ।।  उन्होंने शिक्षकों को बताया कि न केवल विद्यार्थी बल्कि समूचे समाज को गढ़ने में शिक्षक की अग्रणी भूमिका रहती है तभी तो हमारी सनातन परंपरा में शिक्षक को गुरु की उपमा दी जाती है।

इस मौके पर विद्यालय के विद्यार्थियों को पुरस्कार इत्यादि  भी वितरित किये। उन्होंने विद्यालय का  हर संभव सहयोग करने का आश्वाशन दिया।कार्यक्रम में हमारे साथ दैनिक जागरण प्रतिनिधि नीरज जैन आशु , ने भी विद्यालय प्रगति के बारे में भूरी भूरी  प्रशंसा की इस अवसर पर हॉस्पिटल से रूपेंद्र पटेल , संजय तिवारी , शेरसिंह , तेजवीर सिंह , गोलू राजा , तनु राजा ,   विद्यालय की प्राचार्य रानी यादव , अंजू राजा ,प्रियंका राजपूत, एनी जैन , रचना चौबे , साधना सोनी , नैंसी सेनी , कीर्ति ताम्रकार , निशा , रिया राजा , प्रियंका , प्रिंसी , प्रतिभा , नहीं राजा डोली राजा , पूनम राजा , निधि पटेरिया , भारती, भावना , निकिता शिल्पी जैन एवं समस्त अध्यापिकाएं  उपस्थित रही।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here