सहारनपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सरगर्मियां उफान पर आ गयी है और चुनाव लडने वाले उम्मीदवारों ने अपनी तैयारियां शुरू कर नामांकन पत्रों की खरीदारी भी शुरू कर दी है।
जिला मुख्यालय पर ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्य, क्षेत्रीय पंचायत सदस्य व जिला पंचायत सदस्य पदो हेतु नामांकन पत्रों की बिक्री का कार्य आरंभ हो चुका है, जिसको लेकर जिला मुख्यालय में चुनाव की सरगर्मियां बढ़ती दिखायी दे रही है।
उल्लेखनीय है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चलते पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में 14 अप्रैल को मतदान होना है। जिसके लिए उम्मीदवारों में पूरी तरह सरगर्मियां बढ़ गयी है, जहां उम्मीदवार गांव में मतदाताओं को हर संभव रिझाने का प्रयास कर रहे है, वहीं हर कोई अपनी जीत के दावों के प्रति आश्वस्त होने के साथ-साथ अपने आकांओं के यहां टिकट पाने की जद्दोजहद में लगा हुआ है। विशेषकर ग्राम प्रधान व जिला पंचायत सदस्य पद को लेकर अत्याधिक मारामारी मची हुयी है और कांगे्रस, सपा, भाजपा व बसपा में दावेदारों की एक लम्बी सूची होने के कारण टिकट वितरण को लेकर पार्टी नेता भी असमंजस की स्थिति में उलझे हुए है।
हालांकि शीघ्र ही चुनाव का मतदान होने वाला है, जिसके लिए हर पार्टी उम्मीदवारों का नाम तय करने की रणनीति बना चुकी है और शीघ्र ही इस पर घेाषणा भी हो सकती है, जिसके बाद अब उम्मीदवारो ने नामांकन पत्रों की खरीदारी भी शुरू कर दी है। आज जिला मुख्यालय पर नामांकन पत्र खरीदारों की भीड़ उमड़ी हुयी थी। जिसमें विभिन्न राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों ने अपने-अपने नामांकन पत्र खरीदे और अधिकांश गांव में भी चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज है और दावतों का दौर भी व्यापक स्तर पर चल रहा है।
लगभग पिछले छह माह से ग्राम प्रधान पद के दावेदार ग्रामीणों के साथ बैठकें कर अपने-अपने पक्ष में मतदान कराने को मतदाताओं को हर संभव रिझाने का प्रयास कर रहे है। आज जिला पंचायत सदस्य पद हेतु चुनाव लडने वाले 161 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदे, जिसमें सर्वाधिक वार्ड 18 का नामांकन पत्रों की बिक्री हुयी। इनके अलावा वार्ड 7, 9, 23, 25, 32, 34 और 41 पर भी अभी तक कोई नामांकन पत्र नहीं खरीदा गया है।