अवधनामा संवाददाता
दुल्हन की तरह सजाया गया कस्बा
मौदहा हमीरपुर।अयोध्या में बन रहे भब्य राममंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कस्बे सहित क्षेत्र में खासा उत्साह देखा गया और जगह जगह भक्तों ने स्टाल लगाकर लोगों को मिठाई, चाय सहित अन्य सामग्री बांटी जबकि पूरे कस्बे में रामभजन सुनाई देते रहे और पूरा कस्बा राममय हो गया जिसको लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी बढचढ कर हिस्सा लिया।
लम्बे कानूनी दांवपेंच के बाद अयोध्या में बन रहे भब्य राम मंदिर में हुई भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जहां अयोध्या सहित पूरी दुनिया में खुशी की लहर है तो वहीं कस्बे का माहौल भी राम मय देखने को मिला।प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जगह जगह भक्तों ने उत्साह के साथ स्टाल लगाकर लोगों को प्रसाद वितरण किया तो इस दौरान पूरे कस्बे में जमकर आतिशबाजी की गई।इतना ही नहीं कस्बे की मुख्य बाजार को दुल्हन की तरह सजाया गया था और जगह जगह बने तोरण द्वार और धर्म पताका देखते ही बन रही थी और जगह जगह रामधुन बजती रही यह सिलसिला पूरे दिन चलता रहा।इतना ही नहीं कस्बे में कई शोभायात्रा भी निकाली गई जिसमें जय श्री राम के उदघोष सुनने को मिलते रहे।
प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कस्बे के सभी सरकारी संस्थानों को दुल्हन की तरह सजाया गया था और सरकार के आह्वान पर अधिकारियों ने रविवार को स्वच्छता अभियान भी चलाया इस आयोजन में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी भरपूर सहयोग दिया और कस्बे के थाना चौराहे पर अफसर,इंतजार समदानी,आरिफ समदानी, छोटू,मोहम्मद इमरान रजा,मुन्ना खान,जुबैर और मुशीर ने स्टाल लगाकर रामभक्तों को चाय और मिष्ठान वितरण कर इस खुशी को दोगुना कर दिया।इस दौरान एसडीएम राजेश कुमार मिश्रा, क्षेत्राधिकारी श्रेयस त्रिपाठी, तहसीलदार बलराम गुप्ता, कोतवाली प्रभारी चंद्रशेखर सहित अन्य अधिकारी लगातार कस्बे सहित क्षेत्र में भ्रमण करते रहे।जबकि रविवार की रात भी क्षेत्राधिकारी श्रेयस त्रिपाठी ने भारी पुलिस बल के साथ कस्बे का भ्रमण किया था और रेलवे स्टेशन जाकर यात्रियों से बातचीत की थी।जबकि सोमवार देररात तक यही सिलसिला जारी रहा।