Thursday, April 25, 2024
spot_img
HomeMarqueeमथुरा के लाल ने  देश के छोटे पर्दे में सबसे पहले लाइव...

मथुरा के लाल ने  देश के छोटे पर्दे में सबसे पहले लाइव रियल्टी शो में जमकर धूम मचाई

मथुरा के लाल ने  देश के छोटे पर्दे में सबसे पहले लाइव रियल्टी शो में जमकर धूम मचाई है ब्रिज के लाल हेमंत बृजवासी ने अपने संगीत के हुनर से राइजिंग स्टार सीजन 2 की ट्रॉफी का खिताब जीता सन 2009 से सारेगामा लिटिल चेम का खिताब जीतने वाले हेमंत बृजवासी राइजिंग स्टार बन चुका है हेमंत का चयन अपने तीन भाइयों के साथ हुआ था इनमें अजय और होशियार जल्द ही शो से बाहर हो चुके थे । लेकिन चेतन ग्रांड फिनाले तक हेमंत के साथ रहा और अंत में बाहर हुआ हेमंत बृजवासी पहले अपने पिता हुकुम बृजवासी के साथ धार्मिक जागरण में और अन्य प्रोग्रामों में गायकी कर आजीविका कमाता था ।

हेमंत बृजवासी के लिटिल चैंपस बनने पर उसकी और उसके परिवार की जिंदगी में बहुत बदलाव आया हेमंत ब्रजवासी जनपद के सौंख रोड स्थित छोटे से गांव नौगांव का निवासी है हेमंत बृजवासी को कामयाबी मिली तो अपने परिवार को साथ लेकर शहर में आकर बस गया राइजिंग स्टार के ग्रैंड फिनाले मैं टॉप थ्री मैं विष्णु माया, रोहन प्रीत को प्रस्तुति में 78 प्रतिशत विष्णु माया को 78 प्रतिशत वोट मिले जबकि हेमंत बृजवासी ने 86 प्रतिशत वोट हासिल कर कर दोनों को पराजित कर दिया और ट्रॉफी अपने नाम कर ली हेमंत को ट्रॉफी के साथ 20 लाख रुपए का चेक दिया गया राइजिंग स्टार शो के जज शंकर महादेवन, मोनाली, दलजीत रहे ज्ञात है कि शंकर महादेवन हेमंत बृजवासी को इस शो के दौरान ही बतौर पार्श्वगायक का मौका दे चुके हैं शंकर महादेवन के संगीतबद्ध गानों को भी हेमंत ब्रजवासी ने अपनी आवाज दी है ज्ञात है कि Colors चैनल पर पिछले तीन महीनों से यह कंपटीशन चल रहा था।

https://www.youtube.com/watch?v=EDLtmFX4w9o

संवाददाता शाहिद कुरैशी की रिपोर्ट


अगर आप भी चाहते है अपने मोबाइल पर खबर तो तुरंत इस 9918956492 नंबर को अपने फ़ोन में अवधनामा के नाम से सेव करे और हमे व्हाट्सप्प कर अपना नाम और जिला बताये और पाए अपने फोन पर लेटेस्ट खबरे 
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular