Tuesday, May 13, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAzamgarhसमय सीमा के अंदर एवं कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करें- डीएम0

समय सीमा के अंदर एवं कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करें- डीएम0

 

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता मंे कल देर सायं विकास भवन के सभागार में जिला स्तरीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।जिलाधिकारी ने विभागीय समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि शासन द्वारा दिए गए लक्ष्यों को निर्धारित समय सीमा के अंदर एवं कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए पूर्ण किया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि जिस कार्य का टेंडर हो चुका है, उस पर कार्य तत्काल प्रारंभ कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि सड़कों की मरम्मत, सड़कों का लेपन एवं गड्ढ़ा मुक्ति के कार्यों को शीर्ष प्राथमिकता से कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जून से पहले अवशेष कार्यों को पूर्ण कर लिया जाए। जिलाधिकारी ने विभागों को निर्देश दिया कि विद्युत बकाया को तत्काल जमा करें, यदि धनराशि उपलब्ध नहीं है तो तत्काल शासन को डिमांड प्रेषित किया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि किसान सम्मान निधि से वंचित किसानों का एडीओ कृषि एवं बीडीओ से चिन्हित करा कर तत्काल बीमा क्लेम दिया जाए। उन्होंने कहा कि बाढ़ एवं अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों को फसल बीमा योजना का क्लेम दिया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि फसल बीमा योजना का शत प्रतिशत लाभ प्रभावित किसानों को दिया जाए। जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि पशुओं के टीकाकरण के लक्ष्य को निर्धारित समय सीमा के अंदर कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सहभागिता योजना के अंतर्गत पशुओं को गोद लेने की संख्या में वृद्धि की जाए। उन्होंने कहा कि जिसके पास एक पशु है, उसे एक और गोवंश दिया जाए। उन्होंने कहा कि भूसा टेंडर प्रक्रिया को फाइनल कर अधिक से अधिक भूसा स्टोर किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी जिला स्तरीय अधिकारी तत्काल 1 दिन का वेतन पशुओं के रखरखाव, खाने, पानी एवं भूसा तथा चारा के लिए दान देना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी पशुओं की जियो टैगिंग एवं पशुपालकों से अनुरोध कर नस्ल सुधार के लिए प्रेरित करें।
जिलाधिकारी ने स्वास्थ विभाग के अधिकारी को निर्देश दिया कि कोटेदार एवं बीएलओ के माध्यम से गांव-गांव जाकर आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कोविड-19 वैक्सीनेशन में तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि जनपद के जो हेल्थ वैलनेस सेंटर तैयार हो चुके हैं, वहां आवश्यक सामग्रियों की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा जो सामग्री भेजी जाए, उसका उपयोग करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जो सामग्री भेजी जा रही है, उसका स्टाक रजिस्टर मेनटेन किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी अस्पतालों, सभी सीएससी/पीएचसी पर आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि मरीजों को दवाएं अस्पतालों से ही दिया जाना सुनिश्चित करें।
बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, सीएमओ डॉ0 आईएन तिवारी, परियोजना निदेशक, डीपीआरओ लालजी दूबे तथा सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular