क्षतिग्रस्त सड़को को अविलम्ब सही कराना सुनिश्चित करें : सीडीओ

0
58

Ensure repair of damaged roads without delay: CDO

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़ (Azamgarh)। मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु/स्वः रोजगार बन्धु/एकल मेज व्यवस्था/औद्योगिक एवं व्यापारिक सुरक्षा फोरम की बैठक की गयी। मुख्य विकास अधिकारी ने ईओ नगर पालिका आजमगढ़ को निर्देश दिये कि क्षतिग्रस्त सड़क चौक से पहाड़पुर एवं दलालघाट से हर्रा की चुंगी तक को अविलम्ब सही कराना सुनिश्चित करें। इस पर अतिशीघ्र कार्यवाही सुनिश्चित की जाय।  उद्यमियों/व्यापारियों द्वारा अवगत कराया गया कि गांधी तिराहे के यहां सड़क टूट गयी है। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारी को निर्देश दिये कि गांधी तिराहे के यहॉ टूटी सड़क का सर्वे कराते हुए एक सप्ताह के अन्दर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि इस पर अविलम्ब कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। मुख्य विकास अधिकारी ने उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिये कि औद्योगिक संस्थान में बन्द इकाईयों के ऊपर एक महीने के अन्दर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होने अतिशीघ्र नोटिस जारी कर आवंटित जमीनों पर आवश्यक कार्यवाही न करने पर पट्टे को निरस्त करने के निर्देश दिये। इसी के साथ ही मुख्य विकास अधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका आजमगढ़ के निर्देश दिये कि नाली/नालों की साफ-सफाई तत्काल सुनिश्चित करें। इसी के साथ ही मुख्य विकास अधिकारी ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना/मुख्यमंत्री रोजगार योजना/एक जनपद एक उत्पाद सहायता योजना तथा अन्य विभागों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि योजनान्तर्गत लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति को बढ़ाना सुनिश्चित करें। बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी के अनुपस्थित रहने पर मुख्य विकास अधिकारी ने स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिये। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग प्रवीण कुमार मौर्य, एलडीएम यूबीआई मिथिलेश कुमार, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, उद्यमी/व्यापारी बन्धु सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here