डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन शत प्रतिशत सुनिश्चित करें: नगरायुक्त

0
120

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। नगरायुक्त गजल भारद्वाज ने स्वास्थय विभाग को निर्देश दिए हैं कि डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन शत प्रतिशत हो, यह पूरी तरह सुनिश्चित कराएं और यह भी देंखे कि सब वार्डाे में निगम या आईटीसी मिशन सुनहरा कल की गाडि़यां जा भी रही है या नहीं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि निगम की गाडि़यां जाने के बाद भी कोई व्यक्ति अपने घर या प्रतिष्ठान का कचरा सड़क पर डाल रहा है तो ऐसे लोगों पर जुर्माना लगाएं। नगरायुक्त ने कहा कि गंदगी से किसी भी कीमत पर समझौता नहीं किया जा सकता।

नगरायुक्त मंगलवार को निगम कार्यालय में जनसुनवाई कर रही थी। सफाई से सम्बंधित शिकायतें आने पर उन्होंने उक्त निर्देश दिए। उन्होंने नगर स्वास्थय अधिकारी को यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा कि सुबह पांच बजे से आठ बजे तक सभी वार्डाे में सफाई कर्मचारी समय से पहंुचकर अपना कार्य ठीक से करें। उन्होंने निगम परिसर में एक बोर्ड भी लगाने के निर्देश दिए जिस पर सभी प्रभारियों के नाम और उनके मोबाइल नंबर प्रदर्शित किये जाएं ताकि लोग इधर-उधर न भटकर अपनी समस्या के लिए सम्बंधित अधिकारी से सम्पर्क कर सकें।

जनसुनवाई शुरु होने पर नगरायुक्त ने सबसे पहले गत मंगलवार को सुनवाई में आयी शिकायतों की समीक्षा की। सड़क व नाली निर्माण सम्बंधी जिन शिकायतों के सम्बंध में निर्माण विभाग के जिन सम्बंधित अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण कर आगणन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे। उनसे प्रगति रिपोर्ट मंगाकर अग्रिम कार्रवाई के निर्देश दिए गए। कुछ शिकायतकर्ताओं को फोन कर उनसे फीड बैक भी लिया गया। जनसुनवाई के दौरान आज 16 शिकायतें आई जिनमें से 9 शिकायतों का निस्तारण किया गया, बाकि सड़क और नाली निर्माण सम्बंधी शिकायतों के सम्बंध में अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण कर आगणन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

एक व्यक्ति ने शिकायत की कि उनके पड़ौसी ने अपने घर के सामने निगम की नाली का लेविल ऊंचा कर लिया है, जिससे पानी आगे नहीं जा पाता। इस पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल निकासी की ऐसी जितनी भी शिकायतें है उन्हें चिन्हित करें और शिकायतों का निस्तारण करते हुए उनका खर्च उन लोगों से वसूला जाए जिनके कारण ऐसे हालात पैदा हुए हैं। पार्षद विजय कालड़ा, मनोज जैन व मुकेश गक्खड़ व श्री रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने जुबली पार्क में डाले जा रहे कूडे़ को रामलीला चलने तक हटवाने की मांग की। इस पर नगरायुक्त ने नगर स्वास्थय अधिकारी को वहां कूड़ा न डालकर उसका विकल्प तलाशने के निर्देश दिए।

वार्ड 13 नानकपुर कॉलोनी के संजय कुमार ने आवारा कुत्तों के आतंक से निजात दिलाने की मांग करते हुए प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर नगरायुक्त ने निगम के पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ. संदीप मिश्रा व निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि एबीसी सेंटर का निर्माण जल्द पूरा कराएं ताकि आवारा कुत्तों से लोगों को राहत मिल सके। वार्ड 47 के अमित शर्मा, वार्ड 8 रमजानपुरा के शराफत अली, वार्ड 6 सिद्धार्थ कॉलोनी के रजत मित्तल व वार्ड 36 इसरार कॉलोनी के सलमान ने सफाई को लेकर शिकायत की जिसका तुरंत निस्तारण कराया गया। पेपर मिल रोड के महेन्द्र भारद्वाज ने अतिक्रमण को लेकर शिकायत की जबकि राजविहार निवासी आर सी बंसल ने अधूरे पार्क को पूरा करने की मांग करते हुए प्रार्थना पत्र दिया। जनसुनवाई के दौरान अपर नगरायुक्त राजेश यादव, सी के तिवारी व जी एम जलकल मनोज आर्य सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here